वाराणसी:काशी में महाशिवरात्रि का पर्व 21 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन शहर में लाखों की भीड़ आने का अनुमान है. इसे दृष्टिगत रखते हुए विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र और इसके आस-पास के इलाके को नो-व्हेकिल जोन डिक्लेयर कर दिया गया. ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अन्य इलाकों में भी पूरी तरह से डायवर्जन प्लान लागू किया है. घर से निकले तो जान लें कौन रुट फ्री है कौन नहीं.
ये है पूरा डायवर्जन प्लान:
- मैदागिन से चैक होते हुये गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनो को मैदागिन चैराहा से आगे नही जाने दिया जाएगा.
- टाउन हाल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के छोटे, बड़े, भारी एवं हल्के वाहनों को चैक की तरफ नही जाने दिया जाएगा.
- बुलानाला काशीपुरा के तरफ से गलियों आदि से आने वाले वाहनों को मैदागिन के तरफ मोड़ दिया जाएगा. उन्हें किसी भी दशा में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.
- लक्सा की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के वाहनों को लक्सा थाने से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
- बेनियाबाग तिराहा से गिरजाघर की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध:
- लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को बेनिया तिराहा से आगे जाने नहीं दिया जायेगा.
- अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चैराहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
- भेलूपुर थाने के सामने से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को भेलूपुर चैराहे से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
- रेवड़ी तालाब पार्क तिराहा से रामापुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को रेवड़ी तालाब पार्क से आगे नहीं जाने दिया जायेगा.