उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में क्या रोल होगा इन क्षेत्रीय दलों का... - यूपी न्यूज

वाराणसी में लोकसभा चुनाव के दौरान कई राजनीतिक पार्टियां मैदान में हैं. वहीं लोगों का मानना है कि कुछ क्षेत्रीय पार्टियां केवल बड़ी पार्टियों का वोट काटने का काम करती हैं.

लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भुमिका.

By

Published : Mar 17, 2019, 7:32 PM IST

वाराणसी: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही छोटी राजनैतिक पार्टियों में एक अलग सी तेजी आ गई है. अपने कार्यकर्ताओं को जुटाने में छोटी पार्टियां लग गई हैं. वहीं लोगों का मानना है कि इस तरह की छोटी पार्टियों की वजह से भारत में होने वाले चुनाव को काफी नुकसान पहुंचता है. यह क्षेत्रीय पार्टियां यूपी और बिहार में जातिगत समीकरण की वजह से राजनीति में बनी होती हैं.

लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भुमिका.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने छोटी पार्टियों को भी साथ लिया, जिसकी वजह से छोटी पार्टियों को भी उभरने का मौका मिला. उत्तर प्रदेश और बिहार के चुनावों को अक्सर जातिगत समीकरण के आधार पर जीतने की कोशिश की जाती है. वहीं छोटी पार्टियां जातियों को लुभाने का प्रयास करती हैं और अपने रैलियों में भीड़ भी जुटा लेती हैं, जिसका सीधा असर बड़ी पार्टियों पर पड़ता है. बड़ी पार्टियां, इन छोटी पार्टियों को 'वोट कटवा' की भूमिका में मानती हैं. वहीं चुनाव आते-आते सारी बड़ी पार्टियां इन छोटी पार्टियों के गठजोड़ में लग जाती हैं.

लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय पार्टियां शुद्ध रूप से धन उगाही करने के लिए बनाई जाती हैं. इसका बड़ा असर भारत में होने वाले इस बड़े आयोजन पर पड़ता है. यानि 2019 के चुनाव पर क्षेत्रीय छोटी पार्टियां भी गहरा प्रभाव डालती हैं.

वहीं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा का कहना है कि आज जो बड़ी पार्टियां हैं, वह भी कभी छोटी पार्टियां थी और वह अब बड़ी पार्टियां हैं. हम भी आज नहीं तो कल बड़ी पार्टी जरूर बनेंगे. हालांकि चुनाव अपने चरम पर होता है तो इस तरह की ढेरों पार्टियां सामने आती हैं और इसका सीधा असर भारत में होने वाले इस चुनावी पर्व पर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details