वाराणसी: शनिवार को महावीर मंदिर दर्शन करने पहुंची बुजुर्ग महिला से लुटेरों ने उसे झांसे में लेकर गहनों की लूटपाट कर ली. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी हाल ही में एक व्यापारी को झांसा देकर 8 लाख रुपयों की लूटपाट की घटना सामने आई थी. वाराणसी में शनिवार को हुई यह दूसरी घटना है.
वृद्ध महिला गीता ने बताया कि वो अपने पति के साथ महावीर मंदिर गई थी. इसके बाद वहां पास के दुर्गा मंदिर गई. दर्शन करके जब वो लौट रही थी तो तीन लोगों ने पुलिस बताकर उसके पति को रोका और कहा कि मास्क नहीं लगाए हो. साथ ही महिला से कहा कि बाहर बहुत चोर हैं, अपने कंगन और अंगूठी उतार कर दे दो. महिला ने उनकी बातों में आकर गहने उतारकर उन्हें दे दिया.