वाराणसी:होली त्योहार पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 25 मार्च से 3 अप्रैल तक वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डिपो से 155 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है. इसमें सर्वाधिक 50 बसें गोरखपुर मार्ग पर संचालित होंगी. त्योहार के मद्देनजर चालकों, परिचालकों और अन्य कर्मचारियों की 25 मार्च से 3 अप्रैल तक छुट्टी निरस्त कर दी गई है. इसके एवज में चालकों व परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
- वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर 31
- वाराणसी-कानपुर मार्ग पर 7
- वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर 50
- वाराणसी-बैढ़न मार्ग पर 10
- वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ मार्ग पर 7
- जौनपुर-कानपुर मार्ग पर 10
- गाजीपुर-लखनऊ-कानपुर मार्ग पर 25
- गाजीपुर-गोरखपुर मार्ग पर 7
- शक्तिनगर-लखनऊ मार्ग पर 3
- शक्तिनगर-कानपुर मार्ग पर 2
- गाजीपुर-दिल्ली मार्ग पर 1
- जौनपुर-दिल्ली मार्ग पर 2 बसों को संचालित किया जाएगा