उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: होली में रोडवेज संचालित करेगा 155 अतिरिक्त बसें, कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त

होली त्योहार के मद्देनजर रोडवेज 25 मार्च से 3 अप्रैल तक वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डिपो से 155 अतिरिक्त बसें चलाएगा. इसमें सर्वाधिक 50 बसें गोरखपुर मार्ग पर संचालित होंगी. इसके लिए चालकों, परिचालकों व अन्य कर्मचारियों की 9 दिनों तक छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं.

होली में संचालित होंगी155 अतिरिक्त बसें .
होली में संचालित होंगी155 अतिरिक्त बसें .

By

Published : Mar 25, 2021, 11:59 AM IST

वाराणसी:होली त्योहार पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 25 मार्च से 3 अप्रैल तक वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डिपो से 155 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है. इसमें सर्वाधिक 50 बसें गोरखपुर मार्ग पर संचालित होंगी. त्योहार के मद्देनजर चालकों, परिचालकों और अन्य कर्मचारियों की 25 मार्च से 3 अप्रैल तक छुट्टी निरस्त कर दी गई है. इसके एवज में चालकों व परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

होली में संचालित होंगी155 अतिरिक्त बसें.
वाराणसी के कैंट रोडवेज बस स्टेशन से वाराणसी परिक्षेत्र में 155 अतिरिक्त बसें संचालन के लिए बढ़ा दी गई हैं.
  • वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर 31
  • वाराणसी-कानपुर मार्ग पर 7
  • वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर 50
  • वाराणसी-बैढ़न मार्ग पर 10
  • वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ मार्ग पर 7
  • जौनपुर-कानपुर मार्ग पर 10
  • गाजीपुर-लखनऊ-कानपुर मार्ग पर 25
  • गाजीपुर-गोरखपुर मार्ग पर 7
  • शक्तिनगर-लखनऊ मार्ग पर 3
  • शक्तिनगर-कानपुर मार्ग पर 2
  • गाजीपुर-दिल्ली मार्ग पर 1
  • जौनपुर-दिल्ली मार्ग पर 2 बसों को संचालित किया जाएगा

25 मार्च से 3 अप्रैल की अवधि में कार्य करने वाले चालकों और परिचालकों को मानक से अधिक यानी 300 किलोमीटर से अधिक अर्जित करता है तो उसे 400 रुपये प्रतिदिन की दर से एक मुश्त चार हजार और 9 दिन में 3150 रुपये देय होगा. वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके राय ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए 25 मार्च से 3 अप्रैल तक 155 अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी. इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेनिटाइजर एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही बसों में जितनी सीट है उतनी ही सवारी बैठाने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details