उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi News : अब रेलवे की तरह रोडवेज भी अपने यात्रियों को उपलब्ध कराएगा मनपसंद खाना, आप भी ले सकते हैं लाभ - ट्रेन में सफर

रेलवे की तर्ज पर अब रोडवेज बसों में भी मनपसंद खाना मिलेगा. (Varanasi News) यात्रियों को अब नाश्ता, डिनर और लंच उनके मन मुताबिक मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 7:54 PM IST

देखें पूरी खबर

वाराणसी :रोडवेज बसों में सफर करने के दौरान अक्सर यात्रियों को खाने को लेकर अपना मन मारना होता था, या फ़िर रास्ते में जो मिल जाए मजबूरी वश उन्हें वही खाना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब यात्रियों के लिए रोडवेज मनपसंद भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहा है. जहां लोगों को नाश्ता, डिनर और लंच उनके मन के अनुसार मिलेगा. बड़ी बात यह है कि इस जायके में बनारस का भी तड़का होगा.

रोडवेज भी अपने यात्रियों को उपलब्ध कराएगा मनपसंद खाना

बता दें कि अब तक यह सुविधा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिलते थी, जहां वह ऑनलाइन आर्डर करके अपने मनचाहे भोजन का स्वाद ले सकते थे, लेकिन अब जल्द ही रोडवेज में भी यह सुविधा शुरू होने वाली है. इस सुविधा के लिए बकायदा रोडवेज मील ऑन व्हील कांसेप्ट की शुरुआत करने जा रहा है. जिसके तहत लंबी दूरी यात्रा करने वाले बसों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग रूटों में उनको भोजन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, जहां यात्री ऑनकॉल फ्री ऑर्डर कर सकेंगे और उन्हें और उनके मनचाहे स्थान पर ऑर्डर उपलब्ध हो जाएगा.

रोडवेज भी अपने यात्रियों को उपलब्ध कराएगा मनपसंद खाना

सफर के दौरान भी यात्री खाना कर सकेंगे ऑर्डर :इस बारे में रोडवेज के क्षेत्र प्रबंधन गौरव वर्मा ने बताया कि 'यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मील ऑन व्हील कांसेप्ट को लेकर आया गया है. जहां अब किसी भी यात्री को खाने से किसी भी तरीके के समझौते करने की जरूरत नहीं होगी, उन्हें हाइजीनिक ब्रांडेड बेहतर खाना उनके मनचाहे स्थान पर उपलब्ध हो जाएगा.' उन्होंने बताया कि 'इसकी सुविधा लंबी दूरी वाले रूटों में की जाएगी, जिसमें एसी, नॉन एसी दोनों बस शामिल होंगी.'

रोडवेज भी अपने यात्रियों को उपलब्ध कराएगा मनपसंद खाना

भोजन ऑर्डर करने की प्रकिया :उन्होंने बताया कि 'इस कांसेप्ट के जरिए भोजन मंगाना बेहद आसान होगा. सबसे पहले यात्रियों को बस में व ऑनलाइन उपलब्ध मेन्यू कार्ड के आधार पर अपने भोजन को सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद अपने मनपसंद खाने का आर्डर और प्राप्त करने वाले स्थान को सेलेक्ट करना होगा. जिसके बाद उनके स्थान पर ताजा और हाइजीनिक भोजन उपलब्ध हो जाएगा.'


बनारस के जायके भी होंगे उपलब्ध :उन्होंने बताया कि 'इस कांसेप्ट के तहत बनारस के भी जायके को प्रमोट किए जाने की योजना है. जितनी भी बस वाराणसी की ओर आएंगी उनमें बनारस के जायके को उपलब्ध कराना भी हमारी प्रमुखता होगी, जिससे यहां के भोजन को प्रमोट किया जा सके.'

यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav ने युवा नेताओं के साथ की चुनावी तैयारियों को लेकर मंथन, दिया ये मंत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details