उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः सीर गोवर्धन में विधायक ने किया सड़क का लोकार्पण - काशीपुरम कालोनी

वाराणसी के सीर गोवर्धन इलाके में रविवार को रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने 22 लाख रुपये के बजट से बनी सड़क का लोकार्पण किया. इस दौरान विधायक के साथ क्षेत्र के लोगों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना.

etv bharat
सड़क का लोकार्पण

By

Published : Jun 28, 2020, 4:40 PM IST

वाराणसीः सीर गोवर्धनपुर गांव के काशीपुरम कॉलोनी में रविवार को रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने 22 लाख की लागत से निर्मित 225 मीटर सड़क का लोकार्पण किया. उसके बाद सभी गांव वालों ने मिलकर अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 66वां एपिसोड सुना. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में चीन, कोरोना और मानसून पर लोगों के सामने अपनी बात रखी. वहीं पीएम ने कहा कि भारत मित्रता निभाने का साथ हर चीज का माकूल जवाब देना भी जानता है.

सीमाओं को किया जा रहा दुरुस्त
विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि अब देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. जनता जो सोचती है और जो चाहती है उसे पीएम मोदी डंके के चोट पर करने का हौसला रखते हैं. अब देश की सीमाओं को हर दृष्टि से मजबूत किया जा रहा है. जो पड़ोसी देश हैं उनको यह बर्दाश्त नहीं होता कि भारत सीमा पर सशक्त हो.

दुनिया को दिशा देने के लिए आत्मनिर्भरता जरूरी
विधायक ने कहा कि ऐसे लोग सीमाओं पर धोखे से हमले के लिए घात लगा कर बैठें हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे देश के वीर सैनिक उनको ईंट का जबाब पत्थर से दे रहें हैं. इसके लिए देश की जनता को स्वदेशी अपनाने के साथ ही हमें लोकल को वोकल बनाना होगा. उन्होंने कहा कि जब हमारा देश मजबूत होगा तभी दुनिया में शांति होगी. जब भारत का हर नागरिक आत्मनिर्भर बनेगा तभी भारत दुनियां को एक नयी दिशा देगा.

वहीं इस दौरान कॉलोनी वासी सड़क के लोकार्पण से काफी खुश दिखे, क्योंकि इस सड़क पर बारिश के मौसम में चलना मुश्किल होता था. अब सड़क बन जाने से आवागमन में सुविधा होगी. वहीं इस दौरान कॉलोनी वासियों ने पीएम मोदी के मन की बात को काफी गंभीरता से सुना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details