वाराणसीः सीर गोवर्धनपुर गांव के काशीपुरम कॉलोनी में रविवार को रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने 22 लाख की लागत से निर्मित 225 मीटर सड़क का लोकार्पण किया. उसके बाद सभी गांव वालों ने मिलकर अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 66वां एपिसोड सुना. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में चीन, कोरोना और मानसून पर लोगों के सामने अपनी बात रखी. वहीं पीएम ने कहा कि भारत मित्रता निभाने का साथ हर चीज का माकूल जवाब देना भी जानता है.
सीमाओं को किया जा रहा दुरुस्त
विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि अब देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. जनता जो सोचती है और जो चाहती है उसे पीएम मोदी डंके के चोट पर करने का हौसला रखते हैं. अब देश की सीमाओं को हर दृष्टि से मजबूत किया जा रहा है. जो पड़ोसी देश हैं उनको यह बर्दाश्त नहीं होता कि भारत सीमा पर सशक्त हो.