उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः सड़क निर्माण का मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया उद्घाटन - मंत्री रविंद्र जायसवाल

यूपी के वाराणसी जिले स्थित बुद्ध विहार कॉलोनी में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सड़क निर्माण का शुभारंभ किया. दरअसल इस सड़क के निर्माण के लिए काफी दिनों से कॉलोनीवासी मांग कर रहे थे.

etv bharat
रविंद्र जायसवाल

By

Published : Oct 4, 2020, 10:54 PM IST

वाराणसीः जिले में रविवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क रविंद्र जायसवाल ने सड़क निर्माण का शुभारंभ किया. यह सड़क शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के बुद्ध विहार नगर कॉलोनी में 10 लाख रुपये की लागत से 255 मीटर लंबी बनेगी. वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवस्थापना सुविधा निधि से होने वाले इस निर्माण कार्य से कॉलोनीवासी लंबे समय से क्षेत्र के विधायक और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे.

रविवार को निर्माण कार्य का शुभारंभ होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखने को मिली हुई. कॉलोनी की सड़क पर बिजली विभाग का एक खंभा गड़ा होने के कारण स्थानीयों को काफी असुविधा हो रही थी, जिसकी शिकायत पर मंत्री ने बिजली विभाग के एसडीओ को मौके पर बुलाकर शीघ्र ही खंभा को हटवाने का निर्देश दिया.

वहीं इस मौके पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता बिजली विभाग के एसडीओ के अलावा विनोद कुमार, जगदीश त्रिपाठी, मदन मोहन दुबे, सिद्धनाथ शर्मा, राजेंद्र यादव और कमलेश जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details