वाराणसी :रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहन सराय स्थित हाइवे पर बने उपरगामी पुल के समीप तिराहे पर दो कारों की आपसी भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. घायलों को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, चौक थाना क्षेत्र के बेनियाबाग वाराणसी के निवासी कार सवार नवाब, तमन्ना, फिरसौद, अजहर और माही किसी समारोह में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे, तभी लग्जरी कार के चालक समोन को झपकी आ गई, जिससे कार असन्तुलित होकर वाराणसी की तरफ जा रही कार से टकरा गई.