वाराणसीःकाशी के सारनाथ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के पहड़िया पेट्रोल पंप के पास एक कार ने सड़क के किनारे सब्जी बेच रही दो लड़कियों को कुचल दिया. हादसे में दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उधर, दुर्घटना से गुस्साई भीड़ ने कार को आग के हवाले कर दिया.
दरअसल, बुलाऊ पटेल के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है. उनकी दोनों बेटियां पूनम और बबिता सब्जी बेचकर परिवार के भरण-पोषण में सहयोग करती थी. शनिवार रात में दोनों लड़कियां पटरी पर बैठकर सब्जी बेच रहीं थीं. इसी दौरान आशापुर की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार दोनों को कुचलते हुए खम्भे से टकरा गई. कार चालक पूरी तरह नशे में धुत था. कार टकराने के बाद भी वह कार में ही पड़ा रहा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया.