उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कॉलोनियों में बाढ़ जैसी स्थिति, घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में तेजी बढ़ोतरी हुई है. जलस्तर बढ़ने के कारण पानी कालोनियों में भर गया है, जिससे यहां रहने वाले लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हैं.

वाराणसी की कॉलोनियों में है बाढ़ जैसी स्थिति.

By

Published : Aug 24, 2019, 1:30 PM IST

वाराणसी: गंगा में लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दो दिवसीय दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा और वरुणा में बढ़ते पानी के तटवर्ती क्षेत्रों का दौरा किया. जिले के लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारुति नगर बालाजी कॉलोनी में बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे यहां रहने वाले लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हैं.

वाराणसी की कॉलोनियों में है बाढ़ जैसी स्थिति.

इसे भी पढ़ें- बलिया: गंगा का बढ़ा जलस्तर, ग्रामीण इलाकों की सड़कें क्षतिग्रस्त

बारिश के कारण बढ़ा गंगा का जलस्तर
बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे कम से कम 100 मकान डूब गए हैं और कई लोग घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर पलायन करने पर मजबूर हैं. आपको बता दें कि मारुति नगर में पूरी तरह से पानी भर गया है. इन कालोनियों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. हालांकि पिछले 12 घंटे में गंगा का जलस्तर न बढ़ने से इन कालोनियों में अभी पानी स्थिर है, लेकिन अगर इसी तरह बारिश होती रही तो गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे इस पूरे क्षेत्र के गंगा की आगोश में समा जाने की संभावनाएं है.

क्या बोले स्थानीय लोग
स्थानीय नागरिक ऋषभ ने बताया कि पिछले दो दिनों से जिस तरह से गंगा का जलस्तर बढ़ा है, यह पानी हमारी कॉलोनी में भर गया. इस वजह से लगभग 100 घर से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि पानी भरने की वजह से सबसे ज्यादा समस्या बच्चों को स्कूल जाने में हो रही है और इस वजह से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. ऋषभ ने कहा कि पानी बढ़ने से सारी बोरिंग बैठ गई है, जिससे पीने के पानी की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details