उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे रिक्शा चालक - rickshaw driver in varanasi

यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को सैंकड़ों की संख्या में रिक्शा चालक प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे. रिक्शा चालकों ने रिक्शा यूनियन बनाने की मांग की. रिक्शा चालकों ने कहा कि शहर में बढ़ते ई-रिक्शा पर सरकार द्वारा कंट्रोल किया जाए.

रिक्शा चालक
रिक्शा चालक

By

Published : Dec 25, 2020, 10:36 PM IST

वाराणसी:जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में रिक्शा चालक पहुंच गए. कार्यालय में जाने की मांग को लेकर रिक्शा चालकों ने पुलिस से निवेदन किया.

रिक्शा चालकों की मांग

रिक्शा चालकों ने मांग की कि रिक्शा यूनियन बनाने की अनुमति दी जाए. उसके साथ ही शहर में बढ़ते ई-रिक्शा पर सरकार द्वारा कंट्रोल किया जाए. अगर ऐसा ही रहा तो हम लोग भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे. रिक्शा चालकों ने कहा कि हम लोग अपने सांसद से यह प्रार्थना करने आए हैं कि रिक्शा यूनियन बनाने की अनुमति दी जाए.

रिक्शा चालक अमित ने बताया कि हम लोग लगभग 200 की संख्या में प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर आए हैं. हमारी मांग है कि रिक्शा यूनियन बनाने की अनुमति दी जाए. उसके साथ शहर में बढ़ते हुए ई-रिक्शा पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जाय, क्योंकि हमारी रोजी-रोटी का सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details