उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bhojpuri cinema: भोजपुरी की इन अभिनेत्रियों के पास है अकूत संपत्ति, जानिए सबसे अमीर कौन है? - अमीर भोजपुरी अभिनेत्री कौन

आज के समय में भोजपुरी अभिनेत्रियां(Bhojpuri cinema actresses) बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं. भोजपुरी अभिनेत्रियां भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन (Richest actress of Bhojpuri cinema) हैं. आइए जानते हैं फेमस अभिनेत्रियों की कितनी है नेटवर्थ.

भोजपुरी सिनेमा की अमीर हिरोइन
भोजपुरी सिनेमा की अमीर हिरोइन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 10:08 PM IST

वाराणसी: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में आजकल फिल्में पहले से अधिक बेहतर बन रही हैं. ये फिल्में रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचा रही हैं. इसका कारण है इन फिल्मों की कहानी और इसमें काम करने वाली लीड एक्टर. भोजपुरी सिनेमा में भी लीड एक्टर काफी अहम रोल निभा रहे हैं. पवन सिंह, खेसारी और निरहुआ जैसे अभिनेता तो इस लिस्ट में हैं ही. अक्षरा सिंह, आम्रपाली और मोनालिसा जैसी अभिनेत्रियों ने भी खूब कहर ढाया हुआ है. इनके होने से फिल्मों की कमाई तय मानी जाती है. ऐसे में क्या आपने गौर किया कि इन अभिनेत्रियों की कमाई कितनी होगी?

आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे:भोजपुरी फिल्मों का नाम आने पर आम्रपाली दुबे का नाम भी हिट अभिनेत्रियों की लिस्ट में आता है. इनकी फिल्में देखने के लिए दर्शक लाइन लगाते हैं. आम्रपाली ने फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था. पहली फिल्म से ही उन्होंने दर्शकों को दिल जीत लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम्रपाली की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है. आम्रपाली एक फिल्म के लिए 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह:भोजपुरी सिनेमा की सीनियर और बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं अक्षरा सिंह. अदाकारी से लेकर गायकी तक में अक्षरा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ बना रखी है. अक्षरा की फिल्में भी धमाल मचाती हैं, वह अब तक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जिसके लिए अक्षरा अच्छी फीस लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षरा एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपये लेती हैं. वहीं, किसी भी स्टेज शो के लिए लाखों में रुपये लेती हैं. अक्षरा की नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ रुपये है.
मोनालिसा
मोनालिसा:भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस के नाम से मोनालिसा जानी जाती हैं.सोशल मीडिया पर भोजपुरी सिनेमा की किसी एक्ट्रेस ने सबसे पहले तापमान बढ़ाना शुरू किया तो वो मोनालिसा ही थीं. इनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर अच्छे नंबर्स में लाइक और कमेंट मिलते रहते हैं. मोनालिसा ने फिलहाल, भोजपुरी सिनेमा से दूरी बना ली है. लेकिन, मोनालिसा कई हिट फिल्मों के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना दबदबा रख चुकी है. अभी मोनालिसा टेलीविजन में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा की नेटवर्थ 18 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए 7 से 10 लाख रुपये फीस लेती थी.
रानी चटर्जी
रानी चटर्जी:फिटनेस फ्रीक और सोशल मीडिया सनसनी रानी चटर्जी भी आजकल भोजपुरी के साथ-साथ वेबसीरीज में बवाल मचा रही हैं. रानी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. रानी चटर्जी अबतक भोजपुरी सिनेमा की 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. जिसने वह महीनों में लाखों रुपये कमाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी एक फिल्म के लिए 8 से 12 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 करोड़ रुपये है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details