उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चावल लदा ट्रक पलटा, चालक और खलासी की ऐसे बची जान - चावल लदी ट्रक पलटी

यूपी के वाराणासी जिले में चावल लदा ट्रक पलट गया. ट्रक के केबिन में फंसे चालक और खलासी की ग्रामीणों ने जान बचाई. ट्रक पलटने से लदे चावल सड़क पर बिखर गए.

चावल लदी ट्रक पलटी.
चावल लदी ट्रक पलटी.

By

Published : Dec 31, 2020, 7:12 PM IST

वाराणासी:जिले के सेवापुरी कपसेठी क्षेत्र के बरकी गांव के पास चावल लदा ट्रक पलट गया. ट्रक के केबिन में फंसे चालक और खलासी को ग्रामीणों ने बाहर निकालकर जान बचाई. बताया जाता है कि बरकी गांव के पास देर रात को चावल लादकर जा रहा ट्रक की स्टेरिंग का पट्टा टूटने के कारण पलट गया.

सड़क पर बिखरा चावल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने केबिन में फंसे चालक ओमकार यादव और खलासी सुबास को बाहर निकालकर नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बिहार के भभुआ से चालक ओमकार यादव ट्रक में लगभग 25 टन चावल लादकर बाराबंकी के लिए जा रहा था. ट्रक वाराणासी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के बरकी गांव के पास पलट गया. बताया जा रहा है कि हादसे से पहले ट्रक का स्टेयरिंग की बेल्ट टूट गई थी. इसलिए ट्रक पलट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details