उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi की भतीजी बताकर रिटायर्ड कर्नल से 21 लाख की ठगी, वाराणसी पुलिस जांच में जुटी - Varanasi PM Modi niece

वाराणसी में पीएम मोदी की भतीजी बताकर एक रिटायर्ड कर्नल से लाखों रुपये की ठगी कर ली. एडिशनल सीपी ने बताया कि इस मामले में पीएम और उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह
एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह

By

Published : May 15, 2023, 6:24 PM IST

एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया.

वाराणसी:कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार को ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. एक रिटायर्ड कर्नल से 21 लाख रुपये ठगी हो गई. कर्नल को एक महिला ने स्टॉक मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया. पुलिस ने पीड़ित कर्नल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर पटेल नगर कालोनी निवासी एक रिटायर्ड कर्नल उपेन्द्र राघव अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बलिया की रहने वाली कोमल पाण्डेय नाम की एक महिला ने उनका परिचय पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी बताकर वैरोनिका नामक एक महिला से कराया. वेरोनिका नाम की महिला ने उन्हें स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने पर अच्छा मुनाफा दिलाने की बात कही.

वह उसके झांसे में आकर महिला के करीबी रमेश शर्मा के जयपुर स्थित बैंक के खाते में 21 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया. काफी समय बाद भी जब उन्हें निवेश के बदले कुछ नहीं मिला तो उन्होंने पैसा लौटाने के लिए दबाव बनाया. इस पर महिला ने पैसे देने से मना कर दिया. वहीं महिला ने आईपीएल में सट्टा लगाने से पैसे गंवाने का हवाला दिया. इसके बाद महिला ने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया.

रिटायर्ड कर्नल उपेंद्र राघव ने वाराणसीकैंट थाना में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया. इस मामले में उन्होंने महिला वैरोनिका और रमेश शर्मा के खिलाफ लिखित तहरीर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस द्वारा पीएमओ से संपर्क करने पर पता चला कि महिला का पीएम से कोई संबंध नहीं है. उस महिला ने रिटायर्ड कर्नल को गुमराह किया है.

एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली के पटेल नगर निवासी रिटायर्ड कर्नल उपेन्द्र राघव द्वारा थाना कैंट पर एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमे लगभग 21 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें एक वैरोनिका मोदी और दूसरे रमेश शर्मा है. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण का प्रधानमंत्री और उनके किसी परिवार से कोई संबंध नहीं है.

यह भी पढ़ें- बहन की ननद से युवती को हुआ प्यार तो लेकर हुईं फरार, अब लिव इन रिलेशनशिप में रहने की लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details