वाराणसी:कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार को ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. एक रिटायर्ड कर्नल से 21 लाख रुपये ठगी हो गई. कर्नल को एक महिला ने स्टॉक मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया. पुलिस ने पीड़ित कर्नल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर पटेल नगर कालोनी निवासी एक रिटायर्ड कर्नल उपेन्द्र राघव अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बलिया की रहने वाली कोमल पाण्डेय नाम की एक महिला ने उनका परिचय पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी बताकर वैरोनिका नामक एक महिला से कराया. वेरोनिका नाम की महिला ने उन्हें स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने पर अच्छा मुनाफा दिलाने की बात कही.
वह उसके झांसे में आकर महिला के करीबी रमेश शर्मा के जयपुर स्थित बैंक के खाते में 21 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया. काफी समय बाद भी जब उन्हें निवेश के बदले कुछ नहीं मिला तो उन्होंने पैसा लौटाने के लिए दबाव बनाया. इस पर महिला ने पैसे देने से मना कर दिया. वहीं महिला ने आईपीएल में सट्टा लगाने से पैसे गंवाने का हवाला दिया. इसके बाद महिला ने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया.