वाराणसी: कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल सब कुछ बंद थे. अब सरकार के आदेश के बाद धीरे-धीरे इन्हें खोला जाने लगा है. सरकार के आदेश के बाद 9 जून से धार्मिक स्थल तो खुले ही अब होटल, रेस्टोरेंट और मॉल को खोलने की तैयारी भी शुरू हो गई है. वाराणसी प्रशासन ने 4 मॉल को खोलने की परमिशन दे दी है और अब रेस्टोरेंट भी खुलने शुरू हो गए हैं.
जिला प्रशासन के आदेश के बाद बहुत ही सुरक्षा और सावधानी के साथ रेस्टोरेंट संचालक रेस्टोरेंट खोल रहे हैं. रेस्टोरेंट के बाहर ही पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं और हर आने वाले व्यक्ति के हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करने के बाद उनकी थर्मल स्कैनिंग करने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है. बिना मास्क के प्रवेश वर्जित हैं. प्लेट से लेकर चम्मच को अच्छे से सैनिटाइज करने के बाद ही उन्हें लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.