उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश - damaged of bhimrao ambedkar statue

यूपी के वाराणसी जिले में शनिवार की रात शरारती तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा.
डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा.

By

Published : Nov 15, 2020, 5:49 PM IST

वाराणसी:जिले के चिरईगांव चौबेपुर थानांतर्गत शनिवार की रात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने 3 शरारती बच्चों को पकड़ लिया. इसके बाद घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया.

जानकारी देते ग्रामीण.

रात में किया क्षतिग्रस्त

ग्राम पंचायत फूलपुर के दलित बस्ती में लगी अंबेडकर प्रतिमा को गांव के ही शरारती तत्वों ने रात में क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने 3 शरारती तत्वों को पकड़कर उन्हें पीटते हुए कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना चौबेपुर थाने को दी.

सुबह स्थापित की गई नई प्रतिमा

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चौबेपुर सजंय त्रिपाठी ने तत्काल अंबेडकर की प्रतिमा लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद बसपा नेताओं ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. रविवार को सुबह 11 बजे डॉ. बाबासाहब अंबेडकर की नई मूर्ति स्थापित की गई. मूर्ति का अनावरण पूर्व वाराणसी मण्डल के बसपा कोआर्डिनेटर नेता रघुनाथ चौधरी ने किया. ग्रामप्रधान पति सन्तोष कुमार ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी.

थानाध्यक्ष चौबेपुर संजय त्रिपाठी ने बताया कि मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें 3 लोग को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही 2 लोगों को हिरासत में लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-प्रतिबंध के बावजूद हुई आतिशबाजी, वायु प्रदूषण बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details