वाराणसी :कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के न्यूरोलॉजी विभाग और जंतु विज्ञान संस्थान की संयुक्त पहल से एक शोध शुरू की गई है. कोरोना की संभावित चौथी लहर की आशंका को देखते हुए दोनों विभागों ने मिलकर कोविड़ से प्रभावित रहे लोगों की जांच शूरू की है. जांच के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि कोविड प्रभावित लोगों को भविष्य में किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने बताया कि हर शनिवार दिन में 12 से 1 बजे के बीच में न्यूरोलॉजी लैब में ऐसे लोगों के खून का सैंपल लिया जा रहा है. ये सैंपल उन लोगों का लिया जा रहा है, जो पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.