वाराणसी:वाराणसी आने वाले पर्यटकों को नए साल में बहुत सी खास सुविधाएं मिलेंगी. दशाश्वमेध घाट पर आने वाले पर्यटकों को दशाश्वमेध प्लाजा की सौगात मिलने जा रही है, जहां एक ही छत के नीचे खानपान की उत्तम व्यवस्था होगी. वहीं, कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार को दशाश्वमेध प्लाजा का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने प्लाजा के बेसमेंट के साथ तीन मंजिले भव्य इमारत के भीतर बन रहे दुकानों व खानपान की व्यवस्था को तैयार स्थानों का निरीक्षण किया. इसमें कुल 181 दुकानें हैं व रेस्टोरेंट के साथ ही 12 फूड कोर्ट बनाए जा रहे हैं.
श्रद्धालुओं व पर्यटकों का पैदल गोदौलिया से दशाश्वमेध तक भ्रमण, गंगा घाटों का दर्शन आदि के साथ खुले साफ-सुथरे वातावरण में बैठकर खाने पीने व बनारसी सामानों की खरीददारी के लिए यह एक खास केंद्र होगा.
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उक्त कार्यों को तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कार्यदाई संस्था को लाइटिंग की व्यवस्था कर दो शिफ्टों में कार्य करने और आगामी 10 दिसंबर तक किसी भी सूरत में इन कार्यों को पूरे करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें - UP की सियासी त्रिया चरित्र को नहीं समझ पाए ओवैसी, अब खड़े हैं अकेले
वहीं, कमिश्नर ने दशाश्वमेध घाट जाने वाली रोड को भी तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने सभी मंजिलों पर जाकर निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया. लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से इस दशाश्वमेध प्लाजा का भव्य निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में अब पर्यटकों को एक स्थान पर गंगा किनारे खाने-पीने व खरीददारी करने का भव्य सुंदर स्थान सुलभ होगा.
जल्द बदली दिखेगी खिड़कियां घाट की सूरत