उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब नए कलेवर में दिखेंगे वाराणसी मंडल में 5 रेलवे स्टेशन, मिलेगा एयरपोर्ट लुक - अमृत भारत स्टेशन योजना

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में पांच स्टेशनों का कायाकल्प (Renovation of five railway stations in Varanasi) करने जा रहा है. यह काम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा.

Etv Bharat
Renovation of five railway stations in Varanasi वाराणसी मंडल में पांच स्टेशनों का कायाकल्प पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल वाराणसी में रेलवे स्टेशनों का सुन्दरीकरण अमृत भारत स्टेशन योजना डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव

By

Published : Aug 5, 2023, 8:12 AM IST

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में पांच स्टेशनों का कायाकल्प (Renovation of five railway stations in Varanasi) होने जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बनारस स्टेशन पर 53 करोड़ रुपये की लागत से संवारा जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए कई नए निर्माण किए जाएंगे. वहीं वाराणसी सिटी स्टेशन पर भी कायाकल्प की तैयारी है. आजमगढ़, बलिया और देवरिया सदर स्टेशनों पर भी सुन्दरीकरण का काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी 6 अगस्त को इनका वर्चुअल शिलान्यास करेंगे.

वाराणसी मंडल में आने वाले रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और सुन्दरीकरण की तैयारी है. इन स्टेशनों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी. इसके लिए बजट के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया तैयार कर ली गई है. वाराणसी मंडल में बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, आजमगढ़ और देवरिया सदर स्टेशन शामिल हैं. अमृत भारत योजना में इन सभी रेलवे स्टेशनों को चुना गया है और इनके लिए अलग-अलग रणनीति तैयार की गई है. सभी स्टेशनों को 'एयरपोर्ट लुक' देने की तैयारी है. इसको लेकर डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने पूरी जानकारी दी है.

पांच रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प:डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, आजमगढ़ और देवरिया सदर स्टेशन पर विकास कार्य किए जाने हैं. बनारस स्टेशन पर 53 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा. प्रवेश द्वार को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा और सर्कुलेटिंग एरिया को बेहतर किया जाएगा. एप्रोच रोड का चौड़ीकरण, प्रथम प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार, अत्याधुनिक प्रसाधन केन्द्रों का निर्माण करने के साथ ही सर्विस बिल्डिंग में सुधार किया जाएगा. इसके साथ ही 9 लिफ्ट, 2 ऐस्कलेटर, 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

वाराणसी सिटी स्टेशन पर 5 लिफ्ट, 4 एस्केलेटर:डीआरएम ने बताया कि वाराणसी सिटी स्टेशन पर 60 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार कार्य होंगे. स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा. सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड, प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर सुधार का कार्य होंगे. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग हॉल और प्रसाधनों का निर्माण होगा. इसके साथ ही 5 लिफ्ट, 4 एस्केलेटर और 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज तैयार किया जाएगा. फसाड लाइटिंग भी लगाई जाएगी. वहीं आजमगढ़ में 34 करोड़ रुपये की लागत से एक लिफ्ट और 4 एस्केलेटर लगाए जाने की तैयारी है.


बलिया सदर रेलवे स्टेशन के लिए प्लान: उन्होंने बताया कि बलिया में 4 प्लेटफॉर्म पर छाजन लगवाए जाएंगे. साथ ही 98 नल, 690 सीटें, 21 पंखे और 220 लाइट और कोच इंडीकेशन की तैयारी है. इसके साथ ही 41 करोड़ की लागत से प्रसाधनों का निर्माण, 12 मीटर चौड़ा फुटओवरब्रिज, 4 लिफ्ट और 4 एस्केलेटर की सुविधा होगी. वहीं सदर रेलवे स्टेशन पर निकास व प्रवेश द्वारा अलग-अलग तैयार किए जाएंगे. स्टेशन के बाहर वाहन खड़ा करने के लिए बेहतर पोर्च, संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा. एक फुट ओवरब्रिज बनाने के साथ ही अत्याधुनिक शौचालय भी बनेंगे.

ये भी पढ़ें- Crime News : दबिश देने गई पुलिस टीम पर बरसाए पत्थर, दरोगा व सिपाही घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details