उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिहाद पर शिवराज पाटिल के बयान पर भड़के धर्मगुरु, बोले- कांग्रेस की हिंदू विरोध के घृणित मानसिकता का परिणाम - Religious Guru Swami Jitendranand Saraswati

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल के बयान पर घमासान मचा हुआ है. जहां शिवराज पाटिल ने दावा था किया कि जिहाद की अवधारणा न केवल इस्लाम में बल्कि भगवद गीता और ईसाई धर्म में भी है. उनके इस बयान पर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती ने विरोध जताया है.

स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती.
स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती.

By

Published : Oct 21, 2022, 2:28 PM IST

वाराणसी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने दावा किया कि जिहाद की अवधारणा न केवल इस्लाम में बल्कि भगवद गीता और ईसाई धर्म में भी है. कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल के इस बयान से साधु-संत आक्रोशित हैं.

अखिल भारतीय संत समिति महामंत्री स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती.

काशी में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती ने कड़े शब्दों में शिवराज पाटिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि उनका बयान कांग्रेस की सोच और सालों से नुवंश हिंदू विरोध के घृणित मानसिकता का परिणाम है. जिसको धर्म और संप्रदाय का अंतर नहीं पता धर्म संस्थापनाय युगे युगे अर्थ नहीं पता. अब तो हमको लगता है एआईसीसी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अब ऑल इंडिया चर्च कमेटी के रूप में बदल चुकी है. यह सनातन धर्म रामकृष्ण के अपमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-जिहाद पर सफाई देते हुए शिवराज बोले, यदि आप बापू को मारते हैं, तो यह जिहाद है

ABOUT THE AUTHOR

...view details