आजादी के 75वें साल पर दुल्हन की तरह सजी देश की धार्मिक नगरी काशी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज भारत देश, आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है. देश भक्ति के गीतों और विविध कार्यक्रमों से लोग इस दिन को महोत्सव की तरह मना रहे हैं. आजादी की पूर्व संध्या पर देश की धार्मिक राजधानी काशी को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है.
वाराणसी:15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ. आज भारत देश, आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है. ऐसे में आज पूरे देश में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा. देश की सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी काशी को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व अलग अंदाज में सजाया गया, जहां लोग जमकर सेल्फी लेते नजर आए.
वाराणसी का प्रसिद्ध कैंट रेलवे स्टेशन, स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल, जलकल विभाग, जल निगम की पानी टंकी, ऐसे तमाम स्थानों को विभिन्न प्रकार की झालरों से तिरंगे के रंग में सजाया गया. वहीं, जापान और भारत की मित्रता का प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी सजाया गया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय, नगर निगम कार्यालय और कंट्रोल रूम, डीआरम ऑफिस, बनारस डीजल इंजन कारखाना को भी सजाया गया है. वहीं, लोगों ने भी इस मौके पर स्वयं अपने घरों को विभिन्न प्रकार के झालरों और बत्तियों से सजाया है.