उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजादी के 75वें साल पर दुल्हन की तरह सजी देश की धार्मिक नगरी काशी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज भारत देश, आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है. देश भक्ति के गीतों और विविध कार्यक्रमों से लोग इस दिन को महोत्सव की तरह मना रहे हैं. आजादी की पूर्व संध्या पर देश की धार्मिक राजधानी काशी को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है.

दुल्हन की तरह सजी देश की धार्मिक राजधानी काशी
दुल्हन की तरह सजी देश की धार्मिक राजधानी काशी

By

Published : Aug 15, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 9:04 AM IST

वाराणसी:15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ. आज भारत देश, आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है. ऐसे में आज पूरे देश में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा. देश की सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी काशी को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व अलग अंदाज में सजाया गया, जहां लोग जमकर सेल्फी लेते नजर आए.


वाराणसी का प्रसिद्ध कैंट रेलवे स्टेशन, स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल, जलकल विभाग, जल निगम की पानी टंकी, ऐसे तमाम स्थानों को विभिन्न प्रकार की झालरों से तिरंगे के रंग में सजाया गया. वहीं, जापान और भारत की मित्रता का प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी सजाया गया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय, नगर निगम कार्यालय और कंट्रोल रूम, डीआरम ऑफिस, बनारस डीजल इंजन कारखाना को भी सजाया गया है. वहीं, लोगों ने भी इस मौके पर स्वयं अपने घरों को विभिन्न प्रकार के झालरों और बत्तियों से सजाया है.

दुल्हन की तरह सजी देश की धार्मिक राजधानी काशी
वैश्विक महामारी के दौर में जहां विभिन्न प्रकार के स्वतंत्रता के कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे केवल ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा. वहीं लोग कम आवाज में देर रात से ही देश भक्ति के गीत बजा रहे हैं.
दुल्हन की तरह सजी देश की धार्मिक राजधानी काशी
देश के आजादी के आज 75 वर्ष पूरे होने पर हमने गणेश से बात की, तो बात चीत में पता चला कि वह रिक्शा चाला कर जीवन यापन कर रहे हैं. उन्होंने बताया पहले से देश बहुत बदला है हमारी स्थिति पहले से ठीक हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छा कार्य कर रहे हैं.
Last Updated : Aug 15, 2021, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details