वाराणसी: कोरोना संक्रमण के दौर में जरूरतमंदों को रेड ब्रिगेड ट्रस्ट और आशा ट्रस्ट के सहयोग से राशन सामग्री देकर राहत प्रदान की गई. वहीं चित्रसेनपुर के भूखे-वंचितों की मदद के लिए ट्रस्ट ने हाथ बढ़ाया है. सेवापुरी क्षेत्र के आस-पास के गांवों में ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया जो अशक्त, वृद्ध, अपंग अथवा असहाय रूप से जीवन जी रहे हैं. वहीं सामान्य दिनों में भी जिनकी जीविका बड़ी मुश्किल से चलती है.
जिले के सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में कोरोना प्रकोप के चलते लॉकडाउन के बाद भी अब अनलॉक में भी गरीबों एवं असहायों का काम-धंधा है. वहीं मंगलवार को ट्रस्ट के लोगों ने चित्रसेनपुर गांव में खाद्य सामग्री का वितरण किया. रेड ब्रिगेड ट्रस्ट की ओर से आशा ट्रस्ट के सहयोग से बनवासी बस्ती में खाद्यान्न वितरण किया गया. प्रत्येक पैकेट में आठ किलो चावल व आटा, सोयाबीन, खाद्य तेल, नमक, शामिल था.