उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: लोगों में ट्रस्ट ने वितरित की राहत सामग्री, बांटे खाद्यान्न - relief material distributed

वाराणसी का एक संगठन रेड ब्रिगेड ट्रस्ट सरकारी योजनाओं से छूट गए वंचितों की मदद कर रहा है. इस ट्रस्ट ने कमजोर व गरीब असहाय तबके के लिए खाद्य सामग्री वितरण की.

Varanasi news
Varanasi news

By

Published : Sep 30, 2020, 8:41 PM IST

वाराणसी: कोरोना संक्रमण के दौर में जरूरतमंदों को रेड ब्रिगेड ट्रस्ट और आशा ट्रस्ट के सहयोग से राशन सामग्री देकर राहत प्रदान की गई. वहीं चित्रसेनपुर के भूखे-वंचितों की मदद के लिए ट्रस्ट ने हाथ बढ़ाया है. सेवापुरी क्षेत्र के आस-पास के गांवों में ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया जो अशक्त, वृद्ध, अपंग अथवा असहाय रूप से जीवन जी रहे हैं. वहीं सामान्य दिनों में भी जिनकी जीविका बड़ी मुश्किल से चलती है.

जिले के सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में कोरोना प्रकोप के चलते लॉकडाउन के बाद भी अब अनलॉक में भी गरीबों एवं असहायों का काम-धंधा है. वहीं मंगलवार को ट्रस्ट के लोगों ने चित्रसेनपुर गांव में खाद्य सामग्री का वितरण किया. रेड ब्रिगेड ट्रस्ट की ओर से आशा ट्रस्ट के सहयोग से बनवासी बस्ती में खाद्यान्न वितरण किया गया. प्रत्येक पैकेट में आठ किलो चावल व आटा, सोयाबीन, खाद्य तेल, नमक, शामिल था.

लोगों को चिन्हित कर पहुंचाई जा रही मदद
राहत सामग्री रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल के नेतृत्व में वितरण किया गया. अजय पटेल ने कहा गया कि कोरोना महामारी के वैश्विक संकट काल में जहां पूरा देश लॉकडाउन की वजह से घर में बैठने को मजबूर था. वहीं ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की मुहिम चलाई जा रही है.

मार्च महीने से ही ट्रस्ट कर रहा लोगों की मदद
कोरोना संकट के चलते मार्च माह के अंतिम सप्ताह में लगाए गए लॉकडाउन से ही रेड ब्रिगेड ट्रस्ट राहत सामग्री वितरित कर रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए एसएमएस यानी सैनिटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. लोगों को खाने के पैकेट जरूरी सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के लिए सैनिटाइजर, मास्क, सामाजिक सरोकार ट्रष्ट द्वारा निभाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details