वाराणसी: पूरे देश में दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. सरकार व प्रशासन इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं काशी में भी हर दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. हम धरातल पर बात करें तो लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जो सावधानी बरतनी चाहिए, उससे बेखबर होते हुए नजर आ रहे हैं.
जिले के विशेश्वरगंज सब्जी मंडी में पहले के दिनों की तरह ही लोग सब्जी खरीदते नजर आए. कोरोना काल में जारी की गई हिदायतों का न तो पालन करते नजर आए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. कई सब्जी व्यापारियों ने मास्क भी नहीं लगाया था. जब उनसे बात की गई और पूछा गया कि क्या वह कोरोना से भयभीत नहीं हैं तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और मास्क लगाया. वहीं दुकानों में साफ-सफाई को लेकर दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग तो करते हैं, लेकिन कहीं-कहीं लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं. साथ ही बताया कि यहां कभी-कभी साफ सफाई होती है.
कोरोना काल के दौरान दुकानदारों को हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए दुकानें खोल दी गई हैं. इस दौरान साफ साफाई को लेकर जब होलसेल किराना व्यापारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने दुकान पर प्रॉपर व्यवस्था सैनिटाइजेशन की करते हैं. जिससे सबकी सुरक्षा बनी रहे. उन्होंने बताया कि कोई भी कस्टमर आता है तो उसके हाथों को पहले सैनिटाइज करते हैं, यदि ग्राहक मास्क लगाए होता है तब ही ग्राहकों को सामान देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम की ओर से भी कई व्यवस्थाएं की गई हैं.