उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मॉल में सैनिटाइजर के इंतजाम, सब्जी मंडी में रहें सावधान - varanasi people precaution for corona

वाराणसी जिले में कोरोना को लेकर लोग कितने गंभीर हैं. इस बारे में जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की गई, जिसके बाद देखा गया कि लोग कोरोना को लेकर बेफिक्र नजर आए. हालांकि मॉल में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई थी लेकिन सब्जी मंडी में सब्जी कारोबारी से लेकर ग्राहक तक ने मास्क नहीं लगाया था.

कोरोना को लेकर कितने गंभीर लोग
कोरोना को लेकर कितने गंभीर लोग

By

Published : Jul 30, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 11:54 AM IST

वाराणसी: पूरे देश में दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. सरकार व प्रशासन इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं काशी में भी हर दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. हम धरातल पर बात करें तो लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जो सावधानी बरतनी चाहिए, उससे बेखबर होते हुए नजर आ रहे हैं.

कोरोना को लेकर कितने गंभीर हैं लोग

जिले के विशेश्वरगंज सब्जी मंडी में पहले के दिनों की तरह ही लोग सब्जी खरीदते नजर आए. कोरोना काल में जारी की गई हिदायतों का न तो पालन करते नजर आए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. कई सब्जी व्यापारियों ने मास्क भी नहीं लगाया था. जब उनसे बात की गई और पूछा गया कि क्या वह कोरोना से भयभीत नहीं हैं तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और मास्क लगाया. वहीं दुकानों में साफ-सफाई को लेकर दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग तो करते हैं, लेकिन कहीं-कहीं लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं. साथ ही बताया कि यहां कभी-कभी साफ सफाई होती है.

कोरोना काल के दौरान दुकानदारों को हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए दुकानें खोल दी गई हैं. इस दौरान साफ साफाई को लेकर जब होलसेल किराना व्यापारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने दुकान पर प्रॉपर व्यवस्था सैनिटाइजेशन की करते हैं. जिससे सबकी सुरक्षा बनी रहे. उन्होंने बताया कि कोई भी कस्टमर आता है तो उसके हाथों को पहले सैनिटाइज करते हैं, यदि ग्राहक मास्क लगाए होता है तब ही ग्राहकों को सामान देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम की ओर से भी कई व्यवस्थाएं की गई हैं.

वहीं जिले कपड़ा कारोबारी लहुराबीर क्षेत्र स्थित एक कपड़े के निजी शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि वह प्रॉपर थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही ग्राहकों को दुकान के अंदर भेजते हैं और एक बार में एक निश्चित सीमा के तहत ही ग्राहक दुकान में जाते हैं. दुकान में पूरे गाइडलाइन का पालन किया जाता है. इस बाबत नगर निगम के सुपरवाइजर अशोक कुमार ने बताया कि मंडी में सफाई प्रतिदिन दो बार होती है. चूना ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाता है, कभी प्रतिदिन होता है कभी कभी गैप देकर किया जाता है.

निजी शोरूम के दवा विक्रेता ने हमें बताया कि हम अपने दुकान पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रखते हैं. साथ ही ग्राहकों को यह भी बता दिया है कि जो लोग मास्क लगाए रहेंगे उन्हें ही दुकान के पास आने की अनुमति होगी. हमने दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए रस्सी बांध दी है. जिससे लोग दूर से ही दवाओं को लेते हैं.

जिले में कोरोना वायरस के लिए की गई प्रशासन की व्यवस्थाओं के बारे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि लोगों को आगाह किया गया है कि सभी लोग मास्क लगाने के साथ दो गज की दूरी बनाकर रहें और वहीं से सामान लें. कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी का आर्थिक नुकसान हो, इसलिए हम सभी दुकानदारों को चेतावनी देने के साथ यह अपील भी करते हैं कि सभी लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राहकों को सामान दें और सब्जी मंडी में आने वाले लोग नियमों का पालन करें. जिससे सभी लोग सुरक्षित रहें.

Last Updated : Aug 8, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details