वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब वाराणसी के जयापुर गांव को गोद लिया था तो यहां के लोगों को लगा था कि किस्मत बदल जाएगी. खुद प्रधानमंत्री का गोद लिया गांव बनना जयापुर के लिए कई रास्ते खोल रहा था और प्रधानमंत्री ने अपने वादे मुताबिक कई कार्यो को शुरू भी किया. इन कार्यों की हाल ही में स्थिति कैसी है , यह देखने के लिए जब ईटीवी की टीम जयापुर गांव गई तो वहां पर परिस्थितियां बेहतर तो जरूर नजर आई पर कुछ बदली हुए दिखाई दीं. यहां के स्थिति उस मुताबिक नहीं थी, जिस मुताबिक दावे किए गए थे.
- केंद्र की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पूरे देश में लागू की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बन कर उभरती हुई नजर आई. इसलिए जयापुर के लिए यह योजना शुरू करना बहुत ही महत्वपूर्ण और बड़ी बात थी. इसी योजना के तहत जयापुर गांव में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से खुद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कन्याओं के लिए विद्यालय का शिलान्यास किया और बनवाने का कार्य भी पूरा किया, लेकिन आज उस विद्यालय की क्या स्थिति है यह देखने के लिए स्थानीय प्रशासन और खुद सत्ताधारी भी कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं .
- विद्यालय में बच्चे पढ़ने आते हैं या नहीं? विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है या नहीं? इस मामले पर भी कोई निगाह नहीं रखे हुए हैं. जयापुर में बना कन्या विद्यालय सिर्फ एक इमारत मात्र बनकर रह गया है, जिसका सदुपयोग करने की खुद गांव वालों ने ठानी तो वहां महिलाओं को सशक्त करने का बीड़ा उठा लिया गया.