उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रियल स्टेट कारोबारी की गोली मारकर हत्या - real-estate-businessman murder

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बदमाशों ने रियल स्टेट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, बदमाशों की तालाश शुरू कर दी है.

रियल स्टेट कारोबारी की गोली मारकर हत्या
रियल स्टेट कारोबारी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 6, 2021, 6:38 AM IST

वाराणसी: रोहनिया के आखरी स्थित हैप्पी मॉडल स्कूल कोरौवां के पास अज्ञात बदमाशों ने वरिष्ठ पत्रकार और रियल स्टेट के कारोबारी को गोली दी. गंभीर रूप से घायल पत्रकार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:17 लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद, तीन गिरफ्तार

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, रोहनियां थाना क्षेत्र के आखरी स्थित हैप्पी मॉडल स्कूल के पास शूलटंकेश्वर मंदिर में दर्शन कर घर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने एनडी तिवारी को गोली मार दी. आनन फानन में लोगों ने एनडी तिवारी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एनडी तिवारी रियल स्टेट कारोबार से जुड़े थे. कारोबार को लेकर एनडी तिवारी का कई लोगों से विवाद भी था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आईजी एसके भगत ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details