वाराणसीः ज्ञानवापी परिसर का शृंगार गौरी मामला देश में छाया हुआ है. इस बीच बड़ी संख्या में आस्थावान काशी विश्वनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं. कुछ आस्थावानों ने मंदिर परिसर में विराजमान नंदीश्वर के समक्ष शिव तांडव का पाठ किया. इस दौरान उन्होंने खास कामना भी की.
मंदिर में हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ नंदी का पूजन पाठ किया. साथ ही कामना की वे ज्ञानवापी परिसर में जल्द ही भगवान विश्ववेश्वर का पूजन कर सकें. इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष गूंज उठे.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर पहुंचे आस्थावान. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एक सुर में कहा कि पिछले 350 वर्षों से नंदी तपस्या कर रहे हैं. अब उनकी तपस्या पूर्ण हो गई है. जल्द ही वह महादेव का दर्शन करेंगे. इसके साथ ही सभी लोग महादेव का दर्शन कर पाएंगे.
कार्यक्रम आयोजक ज्योति राजा आनंद सिंह ने बताया कि आज हम लोगों ने भगवान नंदीश्वर का पूजन कर प्रार्थना की है कि जल्द ही आदि विश्वेश्वर का दर्शन-पूजन कर सकें. मान्यता है कि नंदीश्वर के कान में जो भी प्रार्थना की जाती है वह उसे पूर्ण करते हैं. इसी के चलते यह कामना की है.