वाराणसी: जिले में रविदास जयंती को लेकर धूम मची हुई है. जयंती की पूर्व संध्या पर ही संत रविदास पार्क में श्रद्धालुओं ने दीपदान कर दीपोत्सव मनाया. साथ ही लोग अमृतवाणी में ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए.
वाराणसी: रविदास जयंती की धूम, दीपों से जगमगाया रविदास पार्क - रविदास जयंती से पहले दीपों से जगमगाया रविदास पार्क
यूपी के वाराणसी में रविदास जयंती को लेकर धूम मची हुई है. जयंती की पूर्व संध्या पर ही संत रविदास पार्क में श्रद्धालुओं ने दीपदान कर दीपोत्सव मनाया. साथ ही लोग अमृतवाणी में ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए.
दीपों से जगमगाया रविदास पार्क
दीपों से सजा रविदास पार्क ऐसा लग रहा था मानो आसमान के सारे तारे जमीन पर उतर आए हैं. माघ पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाली संत रविदास के 643वीं जयंती के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं.