उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ravidas Jayanti 2023 : संत रविदास मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, मत्था टेककर सुनाया पीएम माेदी का संदेश

वाराणसी में रविदास जयंती (Ravidas Jayanti 2023) पर कार्यक्रम का आयाेजन हाे रहा है. इसमें शामिल हाेने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी संत रविदास मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम का अभिनंदन किया गया.

संत रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.
संत रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Feb 5, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 1:07 PM IST

मंदिर में सीएम का अभिनंदन किया गया.

वाराणसी : काशी में आज माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास की जयंती उल्लास के साथ मनाई जा रही है. जिले के सीरगोवर्धनपुर रविदास मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. देश के कोने-काेने के अलावा विदेशों से भी लाेग पहुंचे हुए हैं. इसी कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी संत रविदास मंदिर पहुंचे. उन्हाेंने मंदिर में पूजा की. कुछ देर मंदिर परिसर में गुजारने के बाद संत प्रमुख निरंजन दास से मुलाकात की. वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सभी को सुनाया. डेरा सचखंड बल्ला के प्रमुख संत निरंजन दास और अन्य ने साफा बांधकर और संत रविदास की तस्वीर भेंटकर सीएम का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के पत्र काे पढ़कर सभी काे सुनाया. उन्होंने कहा कि 'सभी संतों और भक्तों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले संत रविदास काे जयंती पर सभी देशवासियों की तरफ से कोटि-कोटि नमन. संत रविदास के विचारों का विस्तार असीम है. उनके दर्शन और विचार प्रासंगिक हैं. उन्होंने ऐसे समाज की परिकल्पना की थी जहां किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो. सामाजिक सुधार के लिए वह जीवनभर प्रयत्न करते रहे. सबका विकास सबका विश्वास के इस मंत्र के साथ हम भी विकास कर रहे हैं.'

संगत ने कार्यक्रम में मौजूद लाेगाें काे गुरु रविदास के जीवन के बारे में बताया. बताया गया कि संत का संदेश था कि सभी को घर मिले, सभी को काम मिले. बताया कि संत की विचारधाराओं की प्रासंगिकता हर दौर में बनी रहेगी. उन्हाेंने सभी काे मानवता की राह दिखाई.

यह भी पढ़ें :दूसरे दिन फिर से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे अनंत अंबानी

Last Updated : Feb 5, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details