उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रवि किशन बोले, मल्लिकार्जुन खड़गे सिर्फ एक चेहरा, सारा ऑपरेशन तो गांधी परिवार ही करेगा - mallikarjun kharge

वाराणसी में सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि जो तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रहे है वो चाह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई दाग लगे. कश्मीर की उन्नति को बाधित करने के लिए कुछ लोकल गलत मानसिकता के लोग ऐसी चीजों को अंजाम देते है ताकि नेशनल न्यूज बने.

Etv Bharat
Ravi kishan Sansad

By

Published : Oct 20, 2022, 8:49 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 9:53 PM IST

वाराणसीः गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही सांसद रवि किशन ने कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जो पद्धति लोगों ने इस्तेमाल की थी कि सिर्फ कश्मीर मे एक ही विचारधारा के लोगों के रहने को लेकर थी. उस विचारधारा को वो लोग अभी भी फंड कर रहे है. बाहरी देशो जिसमें पाकिस्तान व अन्य देश भी है जो भारत के दुश्मन है. काफी हद तक हमारी सरकार ने वहां पर काबू कर लिया है.

सासंद ने कहा कि ये दुःखद है कि वहां अभी भी ये लोग अपनी मानसिकता से बाज नही आ रहे है. ये लोग जान गए है कि जो आतकंवादी किस्म के लोग है. जो तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. वो चाह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) पर कोई दाग लगे. कश्मीर में हजारों करोड़ों का काम चल रहा है. वहां की उन्नति को बाधित करने के लिए कुछ लोकल गलत मानसिकता के लोग वहां पर रहते भी है. ये लोग ऐसी चीजों को अंजाम देते है कि ताकि नेशनल न्यूज बने.

वाराणसी में प्रेस वार्ता करते गोरखपुर सांसद रवि किशन

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रवि किशन ने कहा कि ये मैं लोगों को बता देना चाहता हूं कि ये वाराणसी प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र और मेरे प्रभु भोलेनाथ की नगरी है. ये मोदी जी की सरकार है. इस सरकार में ऐसे सारे तत्व, ये सारे टेरीरिस्ट मोमेंट वाले लोग ये जान लें कि अब आप लोगों के मंसूबे सफल नही होंगे. ये आप जो बदमाशी या जो पंडितों को मार रहे है. इसको कृपया रोक लें आप लोगों को ढूंढ ढूंढ के पकड़ा जाएगा. अगर पाताल में भी रहेंगे तो बचेंगे नहीं.

वहीं, कांग्रेस को लेकर सांसद रवि किशन ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि 22 साल के बाद उनको एक ऐसा अध्यक्ष मिला. मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) जी को मैं महादेव की नगरी से प्रधानमंत्री मोदी जी की नगरी से मैं उनको साधुवाद देता हूं. बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं. मैं जानता हूँ कि वो पोस्टर है. सिर्फ चेहरा है. रिमोट कंट्रोल 10 जनपद है. खाली चेहरा बदला है. सारा आपरेशन तो गांधी परिवार से ही होगा.

सांसद रवि किशन आज अपने पैतृक गांव भी पहुंचे, जो जौनपुर के चन्दवक थाना के थानागद्दी के बराई बिसुई में है. सांसद ने यहां निर्माणाधीन शिव मंदिर व गौशाला के निर्माण कार्य को देखा. इसके साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान व कारीगरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि महादेव की कृपा से भव्य शिव मंदिर का निर्माण हो रहा है. भगवान शिव का परिवार भी मंदिर में ही विराजित होगा. पूरे मंदिर परिसर का कायाकल्प तेजी से किया जा रहा है. एक वर्ष से चल रहा मंदिर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करा लिया जाएगा. खास बात यह है कि मंदिर का मुख्य गुम्बद 50 फीट ऊंचा होगा.

ये भी पढ़ेंःगोरखपुर नगर निगम चुनाव में विकास योजनाओं से बीजेपी बनाएगी माहौल, सीएम योगी ने संभाला मोर्चा

Last Updated : Oct 20, 2022, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details