उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह ने पोस्टर जारी कर ओम प्रकाश राजभर को बताया ठग - ओपी राजभर का विरोध

राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह ने पोस्टर जारी कर कहा कि ओपी राजभर ने 20 वर्षों से पार्टी बनाकर पिछड़ी जाति के लोगों को और राजभर समाज को केवल ठगने का काम किया है.

Etv Bharat
राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह

By

Published : Sep 21, 2022, 9:33 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 10:45 AM IST

वाराणसीःसुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के कभी बेहद करीबी रहे शशि प्रताप सिंह अब खुलकर ओपी राजभर का विरोध कर रहे हैं. राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह ने मंगलवार को एक पोस्टर जारी कर ओपी राजभर को ठग बताया. इस पोस्टर को जारी करने के दौरान शशि प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्वांचल की धरती बनारस में बनी पार्टी जो एक महापुरुष के नाम पर थी और उस महापुरुष का अपमान करते हुए परिवारवादी पार्टी बनाने वाले ओपी राजभर के नाम का विमोचन हो गया.

राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह ने इस दौरान ओपी राजभर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओपी राजभर ने 20 वर्षों से पार्टी बनाकर पिछड़ी जाति के लोगों को और राजभर समाज को केवल ठगने का काम किया है. जिसका जीता जागता उदाहरण 2022 का चुनाव है. इसमें से उन्होंने वाराणसी में मिली दो सीटों में एक सीट पर अपने पुत्र को लड़ाने का कार्य किया. जिसको राजनीतिक ज्ञान नहीं था. उनकी नजर में और कोई राजभर नहीं था. आज सभी राजभर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

जानकारी देते राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह

शशि प्रताप सिंह ने कहा कि बनारस में पांच सालों तक पार्टी चलाकर, ठगकर, कमाकर ओपी राजभर बलिया चले गए. वहां उन्होंने कार्यालय बना लिया. अब ओपी राजभर बिहार की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. बिहार जाने से पहले ओपी राजभर 27 सितम्बर को बनारस की धरती पर फिर से प्रवेश कर रहे हैं. उनको रोकने के लिए राष्ट्रीय समता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता काला झंडा दिखाकर उनका विरोध करेंगे, अगर वो कार्यक्रम में पहुंचते हैं तो आज जारी किए गए पोस्टर व काला झंडा दिखाकर हम उनका विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ेंःमदरसों के बाद वक्फ संपत्तियों का होगा सर्वे, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने किया इनकार

Last Updated : Sep 21, 2022, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details