वाराणसीः काशी में के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बड़े-बड़े लाउडस्पीकर लगाना शुरू कर दिया गया है. वहीं काशी के 101 मंदिरों में बीजेपी नेता ने पहले ही लाउडस्पीकर लगाने का फैसला लिया है. अब हिंदू वादी संगठन के नेता ने 21 मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाना शुरू कर दिया है. जिसके तहत आज दो मंदिरों में लगाया गया.
वाराणसी के चौका घाट स्थित हनुमान मंदिर एवं धर्मसंघ के पास हनुमान मंदिर में राष्ट्रीय हिंदू दल द्वारा लाउडस्पीकर लगाया गया है. राष्ट्रीय हिंदू दल के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के द्वारा काशी के 21 हनुमान मंदिरों में सुबह लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने की शुरुआत कर दिया गया है. रोशन पांडेय ने आगे कहा कि पूरे देश में जहां राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता हैं, वहां-2 इसकी शुरुआत की गई है. हर जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाए जाएंगे. रोशन पांडेय ने आगे कहा कि अब वो लोग हमारा स्वागत नहीं कर सकते हैं, तो हम लोग उनके कानफोड़ू आवाज का क्यों सम्मान करें.
रोशन पांडेय ने आगे बताया कि हम लोगों पर प्रशासन दबाव बना रही है, कहा जा रहा है कि क्यों हम लोग मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगा रहे हैं. वो उन लोगों को नहीं देख रही है, जो कई लाउडस्पीकर मस्जिदों की मीनारों पर लगाकर अजान करते हैं.