उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा घाटों पर बन रही रंगोली, प्रधानमंत्री के स्वागत को तैयार काशी - rangoli on colourful banaras

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जब बनारस देव दीपावली मना रहा है और प्रधानमंत्री इसके दीदार के लिए काशी पहुंचे हैं. तब दीयों और फूलों के अलावा काशी के गंगा घाट रंगोली से भी सजाए जा रहे हैं. यह सजावट कर रही हैं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वर्तमान और पूर्व छात्राएं.

काशी के गंगा घाटों पर बनाई जा रही है रंगोली.
काशी के गंगा घाटों पर बनाई जा रही है रंगोली.

By

Published : Nov 30, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 4:13 PM IST

वाराणसी:कार्तिक पूर्णिमा के दिन काशी में देव दीपावली का महापर्व मनाया जाता है. ऐसे में बनारस के 84 घाटों को दीपों से सजा कर भगवान की दीपावली में काशीवासी शामिल होते हैं. आज के दिन वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री पहली बार देव दीपावली में शामिल हो रहे हैं. इसे लेकर बनारस में भव्य रूप से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री बनारस पहुंच गए हैं और शाम होते ही पहला दीप जलाकर देव दीपावली का शुभारंभ करेंगे.

काशी के गंगा घाटों पर बनाई जा रही है रंगोली.
रंगोली बना कर दिया कोविड-19 से बचाव का संदेश

बनारस के 84 घाटों पर विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई जा रही है. भारतीय संस्कृति की परंपरा है कि रंगोली बनाकर किसी भी शुभ कार्य का शुभारंभ किया जाता है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्राओं द्वारा बनारस के घाटों पर रंगोली बनायी जा रही है, जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन कैसे करें इसका संदेश दिया जा रहा है. कलरफुल बनारस लिखा गया है. रंगोली से भारत माता का चित्र बनाकर उसमें गुलाब की पंखुड़ियां लगाई जा रही हैं. पूरे घाटों पर रंगोली बनाई जा रही है. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पहली बार यहां से लोकसभा चुनाव जीतकर देश के प्रधानमंत्री बने. तब से काशी की जनता यह चाहती है रही है कि प्रधानमंत्री देव दीपावली के दिन काशी आएं और काशी के इस अद्भुत पर्व का दीदार करें.

छात्रा रोशनी यादव ने बताया हम लोग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की पूर्व और वर्तमान छात्राएं हैं. हम बनारस के विभिन्न घाटों पर अलग-अलग थीम पर रंगोली बना रहे हैं. यहां पर हमारी थीम कलरफुल बनारस है. दूसरे घाट पर हम लोग कोविड-19 के नियमों का पालन किस तरह किया जाए रंगोली के माध्यम से लोगों से जागरूक कर रहे हैं. आज गर्व की बात है हमारे प्रधानमंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसलिए हम लोग रंगोली बनाकर उनका स्वागत कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 30, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details