वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मंथन कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में करीब 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया. रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने पूरे देश में घट रहे जल संरक्षण को भी दर्शाया.
बीएचयू के महिला महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन - रंगोली प्रतियोगिता
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्पंदन की तैयारियां चल रही हैं. इसके पहले आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 40 से ज्यादा छात्राओं ने हिस्सा लिया.
छात्राओं ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपनी रंगोलियां प्रस्तुत की. जिसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, जीमेल, टि्वटर हमारे दिमाग में धीरे-धीरे कैसे काबिज हो रहा है, कुछ छात्राओं ने इसे भी रंगोली के माध्यम से दर्शाया. जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
महाविद्यालय के इस प्रतियोगिता में कोई भी हिस्सा ले सकता है. आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने शानदार रंगोली बनाए और समाज में बढ़ रही विसंगतियों को भी रंगोली के माध्यम से दर्शाया.
डॉ. लेनिन, प्रोफेसर, बीएचयू