उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंगभरी एकादशी पर वाराणसी में नमामि गंगे के सदस्यों ने गौरी केदारेश्वर की उतारी आरती, गुलाल-फूल से खेली होली - गौरी केदारेश्वर

वाराणसी में नमामि गंगे के सदस्यों ने गौरी केदारेश्वर की आरती करने के साथ लोगों को साफ सफाई का संदेश भी दिया. गंगा घाट की सफाई की और उसे पॉलीथिन मुक्त बनाया.

Etv Bharat
रंगभरी एकादशी पर वाराणसी में गौरी केदारेश्वर की आरती

By

Published : Mar 2, 2023, 5:21 PM IST

वाराणसी: रंगभरी एकादशी पर गंगा निर्मलीकरण की कामना से नमामि गंगे के सदस्यों ने केदार घाट स्थित गौरी-केदारेश्वर मंदिर में भोलेनाथ व माता पार्वती के साथ मां गंगा की आरती की. नमामि गंगे के सदस्यों ने गौरी-केदारेश्वर के साथ हर्बल गुलाल और पुष्प की होली खेली. अबीर-गुलाल से विधिवत पूजन-अभिषेक किया गया. सदस्यों ने इस दौरान केदार घाट स्थित शिव कचहरी-शिव विग्रह की गंगाजल से सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया.

इसके साथ ही हर्बल गुलाल और प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलने की लोगों से अपील की और मां गंगा के लिए जन जागरण किया. वहीं केदार घाट पर उपस्थित नागरिकों ने गंगा घाट पर गंदगी न करने का संकल्प लिया. पर्यावरण संरक्षण के लिए नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा किनारे पड़ी पॉलीथिन, कपड़े एवं कूड़े कचरे को साफ कर पॉलीथिन मुक्त गंगा घाट का आग्रह किया.

इस संबंध में नमामि गंगे काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि रंगभरी एकादशी के पावन पर्व पर आदि देव और आदि शक्ति का पूजन गंगा निर्मलीकरण और भारत की समृद्धि के लिए किया गया. भगवान शिव शंकर ने जगत हित में मां गंगा को अपने शीश धरा है. महादेव से गंगा निर्मलीकरण की कामना की है. उन्होंने कहा कि होली खेलने के दौरान हम प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें ताकि हमारी त्वचा सुरक्षित रहे.

राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा घाट को साफ रखने के लिए इस दौरान सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा घाट के आसपास फैली गंदगी को साफ किया और लोगों को गंदगी न फैलाने का संकल्प भी दिलाया. इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, प्रीति जायसवाल, प्रीति रवि जायसवाल, सुनीता जायसवाल रीता पटेल, गीता सचदेवा, तान्या जायसवाल , विजय जायसवाल, नीलिमा जायसवाल उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः मां ने गुस्से में चार साल के बेटे को चाकू से गोदा, हत्या के बाद खुद को भी किया जख्मी, नाराजगी की ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details