वाराणसी: रामनगर नगर पालिका में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए. लिहाजा रामनगर के बीजेपी सभासद संतोष शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष को 3 दिन तक नगर पालिका बंद करने के लिए पत्रक सौंपा. संतोष शर्मा की मांग पर नगर पालिका को शनिवार की दोपहर से बंद कर दिया गया है.
18 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के सीएमएस को पत्र लिखकर पालिका के कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराने की मांग की थी. जब कोरोना जांच की गई तो करीब 18 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. संक्रमण की गंभीरता और पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भाजपा सभासद संतोष शर्मा ने नगर पालिका को बंद करने की मांग की. पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पत्र का संज्ञान लेकर तुरंत काम काज ठप कराकर पालिका कार्यालय को बंद कराया है.