उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामनगर नगर पालिका 3 दिन के लिए बंद, 18 कर्मचारी मिले थे पॉजिटिव - कोरोना संक्रमण

रामनगर नगर पालिका के 18 कर्मचारियों के संक्रमित होने पर पालिका को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया. पालिका को बंद कराने के लिए बीजेपी सभासद संतोष शर्मा ने पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखा था.

नगर पालिका अध्यक्ष को पत्रक सौंपते सभासद.
नगर पालिका अध्यक्ष को पत्रक सौंपते सभासद.

By

Published : May 23, 2021, 9:06 AM IST

वाराणसी: रामनगर नगर पालिका में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए. लिहाजा रामनगर के बीजेपी सभासद संतोष शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष को 3 दिन तक नगर पालिका बंद करने के लिए पत्रक सौंपा. संतोष शर्मा की मांग पर नगर पालिका को शनिवार की दोपहर से बंद कर दिया गया है.

18 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के सीएमएस को पत्र लिखकर पालिका के कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराने की मांग की थी. जब कोरोना जांच की गई तो करीब 18 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. संक्रमण की गंभीरता और पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भाजपा सभासद संतोष शर्मा ने नगर पालिका को बंद करने की मांग की. पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पत्र का संज्ञान लेकर तुरंत काम काज ठप कराकर पालिका कार्यालय को बंद कराया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में अगस्त से अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका

18 कर्मचारियों का संक्रमित होना चिंता का विषय

भाजपा सभासद संतोष शर्मा का कहना है कि इस संक्रमण काल में 18 कर्मचारियों का संक्रमित होना बड़ी ही चिंता का विषय है. ऐसी परिस्थिति में लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. क्योंकि नगर पालिका जनहित से जुड़ा कार्यालय है. यहां जनता का आवागमन लगा रहता है. इसलिए पालिका के संक्रमित कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन कर नगर पालिका कार्यालय को बंद कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details