वाराणसी: लगातार बारिश के चलते रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला हुई स्थगित - विश्व प्रसिद्ध रामलीला हुई स्थगित
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध रामलीला को बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया है. इस रामलीला का मंचन रविवार को स्थागित कर दी गई है.
वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध रामलीला हुई स्थगित
वाराणसी: उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां आम जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. वहीं रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला लगभग 165 वर्ष पुरानी है, लेकिन इस बार भी बारिश के चलते राम लीला स्थगित कर दी गई है. स्थानों में जलभराव और प्रभु के चारों स्वरूप को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए लीला को स्थगित किया गया है.
- वाराणसी की रामलीला अपने आप में बहुत खास है.
- इस लीला का मंचन रामनगर के 4 कोस की दूरी में विभिन्न स्थानों पर होता है.
- यहां जितने भी स्थानों का वर्णन श्रीरामचरितमानस में है वह सारे स्थान यहां पर पाए जाते हैं.
- चित्रकूट, पंचवटी, लंका, अशोक वाटिका, किष्किंधा यहां पर हैं.
- ऐसे में बारिश की वजह से इन स्थानों पर जलभराव होने के कारण लीला को स्थगित किया गया.
- बनारस अपनी अनोखी परंपरा को अनोखे अंदाज में लेकर चल रहा है. ऐ
- सा पहली बार नहीं हुआ है कि लीला स्थगित हुई है.
- इस वर्ष में लीला दो बार स्थगित हुई. वहीं बारिश के चलते रविवार को भी लीला को स्थगित किया गया है.