वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव पहुंचे. यहां उन्होंने पहले श्री काशी विश्वनाथ बाबा का दर्शन किया. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए.
रामगोपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त - यूपी में कानून व्यवस्था पर रामगोपाल यादव का बयान.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव यूपी के वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए यूपी की कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताया. साथ ही जेएनयू प्रकरण में छात्रों को पिटवाये जाने का भी आरोप लगाया.
यूपी में कानून व्यवस्था पर रामगोपाल यादव का बयान.
यह भी पढ़ें: कुशीनगर: नहर में पलटी स्कूल बस, 10 बच्चे घायल
इसके अलावा गंगा के सवालों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव नरम दिखे. उन्होंने कहा कि मैं यहां दर्शन करने आया हूं. इसलिए मैं उनके बारे में तो अच्छा ही बोलूंगा. खिलाफ में कुछ नहीं बोलूंगा. गंगा की सफाई को लेकर सरकार के प्रयास पर रामगोपाल यादव ने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा. मैं राजनीतिक तौर पर यहां नहीं आया हूं.