वाराणसी: उत्तर प्रदेश को 2 हिस्सों में बांटे जाने की मांग बड़े लंबे वक्त से चल रही है. रविवार को भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रामदास अठावले ने उत्तर प्रदेश के दो हिस्से कर पूर्वांचल राज्य अलग बनाए जाने की मांग की है. जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अठावले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है. इसलिए इसके 2 हिस्से होने चाहिए, जिसके लिए वह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत कर पार्टी के तरफ से मेमोरेंडम सौंपेंगे.
जानकारी देते केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले. इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री
पूर्वांचल राज्य अलग बनने से लोगों की समस्या का होगा हल
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहां पर लोकसभा की 80 सीटें और विधानसभा की 403 सीटें हैं. राजधानी उत्तर प्रदेश की लखनऊ है. जिस वजह से बहुत से लोग अपने काम के लिए लखनऊ नहीं जा पाते हैं. ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश को 2 राज्यों में बांटा जाना सही है. पूर्वांचल राज्य अलग करने से लोगों की समस्या का हल होगा और वाराणसी को पूर्वांचल की राजधानी बनाए जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसलिए वह इस दिशा में केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे.
रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश को दो हिस्सों में बांट कर पूर्वांचल राज्य बनाए जाने की मांग उठाई जाएगी. इसके लिए मैं गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करूंगा. समय निकालकर प्रधानमंत्री मोदी के सामने भी अपनी मांग को रखेंगे.
- रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री