उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Controversy पर कथावाचक आनंदमूर्ति गुरु मां बोलीं, दूसरे धर्म पर करते टिप्पणी तो काट दी जाती गर्दन - आनंदमूर्ति गुरु मां

वाराणसी में प्रख्यात कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु आनंदमूर्ति गुरु मां का ध्यान याेग शिविर चल रहा है. इसमें कथावाचक ने रामचरित मानस (Ramcharit manas controversy) पर टिप्पणियाें काे लेकर कड़ी नाराजगी जताई.

कथावाचक आनंदमूर्ति गुरु मां रामचरित मानस पर टिप्पणी  पर नाराजगी जाहिर की.
कथावाचक आनंदमूर्ति गुरु मां ने रामचरित मानस पर टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की.

By

Published : Feb 4, 2023, 11:43 AM IST

कथावाचक आनंदमूर्ति गुरु मां ने रामचरित मानस पर टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की.

वाराणसी : रामचरित मानस पर टिप्पणी काे लेकर विवाद चल रहा है. कुछ दिन पहले कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कारों को लेकर भी सनातन धर्म पर सवाल उठे थे. इन सबके बीच वाराणसी में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं प्रख्यात कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु आनंदमूर्ति गुरु मां ने सनातन धर्म और रामतरित मानस पर सवाल उठाने वालाें पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि सनातन धर्म पर काेई भी आसानी से टिप्पणी कर देता है, लेकिन अगर किसी और धर्म के बारे में ऐसा कहा गया हाेता ताे अब तक सिर धड़ से अलग हो गया होता.

दरसअल, वाराणसी में आनंदमूर्ति गुरु मां का 4 दिवसीय ध्यान योग और मेडिटेशन शिविर के साथ कथा का कार्यक्रम भी चल रहा है. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान आनंदमूर्ति गुरु मां ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सनातन धर्म पर हो रहे हमले को गलत बताया. उन्हाेंने कहा कि सनातन धर्म और योग से जुड़े तमाम चीजों पर विदेशों में भी चर्चा हो रही है. उस पर लोग काम कर रहे हैं. बड़े-बड़े देशों में बड़े-बड़े डॉक्टर पतंजलि सिद्धान्त पर इलाज करने लगे हैं, लेकिन अपने देश में सनातन धर्म पर सवाल उठाने वाले अज्ञानी हैं. उनको ज्ञान ही नहीं है.

आनंदमूर्ति गुरु मां ने रामचरित मानस को लेकर चल रहे विवाद और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से दिए गए बयान को अनुचित बताया. उन्होंने कहा कि नेता मुझसे मिलने आते नहीं हैं. वे आएं ताे बताऊं कि सही क्या है और गलत क्या है. रामचरित मानस को लेकर चल रहा विवाद बिल्कुल गलत है. यह सनातन धर्म और इससे जुड़े लोगों की खूबसूरती है कि हमारे धर्म के बारे में कोई भी कुछ बोलता है तो हम उसे बड़े ही शांत तरीके से जवाब देते हैं, जबकि दूसरे किसी धर्म के बारे में यदि इस तरह की बातें की जाएं तो गर्दन काट दी जाती है. वहीं कथावाचक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्हाेंने कहा कि जो समझ में आ जाए वह विज्ञान है, और जो न आए उसे चमत्कार माना जाता है.

यह भी पढ़ें :Ramcharitmanas पर विवादित बयान देने वालों के लिए प्रवीण तोगड़िया क्यों बोले- फॉरगेट ईट, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details