वाराणसी:रामचरितमानस पर उठ रहे सवाल को यूपी सरकार रामायण कॉन्क्लेव से दूर करेगी. जी हां वाराणसी में दो दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव आयोजित की जा रहा है, जिसमें हजारों छात्रों के साथ कथावाचक और बुद्धजीवी भी शामिल होंगे. यह कॉन्क्लेव 3 और 4 फरवरी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय प्रांगण में आयोजित होगी. इस कॉन्क्लेव में श्री राम के आदर्श को रामायण के जरिये छात्रों और युवाओं के सामने रखा जाएगा. इस रामायण कॉन्क्लेव में अलग-अलग कार्यक्रम के जरिये रामायण की खूबियां बताई जाएंगी. जिसमे रामायण के काव्य पाठ, चित्रकला, संगोष्टि और भजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
रामायण के जरिये राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएगी यूपी सरकार
इस बारे में क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के संगोष्ठी में अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक श्री हनुमत निवास पीठाधीश्वर महन्त मिथिलेश नंदनीशरण जी महाराज शामिल होंगे. इसके साथ ही अलग-अलग बुद्धजीवी और राम पर शोध करने वाले प्रोफेसर और शोध छात्र भी मौजुद रहेंगे. उन्होंने बताया कि, दो दिवसीय इस कार्यक्रम में लोक चेतना में श्री राम, रामायण गान, क्विज प्रतियोगिता, रामायण आधारित चित्रकला, काशी की रामलीला के साथ ही श्री राम पर आधारित भजन और नृत्य नाटिकाएं की जाएंगी. जिससे सहजता के साथ लोगो तक राम के व्यवहार और आदर्शो को पहुंचाया जा सके.