वाराणसी :भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. पूर्व में राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रह चुके डॉ. राम विलास वेदांती ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर ज्ञानवापी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पकिस्तान के पदचिह्नों पर चल रहे हैं. ओवैसी दूसरे बाबर और औरंगजेब बनना चाहते हैं. दोनों ही एक रास्ते पर केवल मुस्लिम मतों को प्राप्त करने के लिए चल रहे है. ये दोनों जानते है कि यदि इस्लाम का पक्ष नहीं लेंगे तो मुस्लमान का वोट नहीं मिलेगा.
डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा कि अब वो समय आ गया है कि अखिलेश यादव और ओवैसी को पता चल जाएगा कि देश का हिंदू क्या चाहता है. देश का हिंदू झगड़ा नहीं चाहता बल्कि वह कोर्ट और संविधान की आज्ञा का पालन करता है. उन्होंने ज्ञानवापी मसले पर कहा कि हम किसी कीमत पर अपनी जगह को नहीं छोड़ेंगे. भगवान विश्वेश्वर वहां विराजमान हैं और विराजमान रहेंगे. वो मंदिर था मंदिर है और मंदिर रहेगा. अब कोर्ट उसकी असलियत का पता लगाकर दुनिया के सामने रखेगा. हमको कोर्ट पर विश्वास है. हम चाहते हैं कि कोर्ट दूध का दूध और पानी का पानी अलग करें. कोर्ट के निर्णय को हम लोग स्वीकार करेंगे.