वाराणसी: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से अयोध्या पहुंचने की तैयारी में है. इसी कड़ी में काशी की एक बेटी भी अनोखे अंदाज में रामनगरी पहुंचेगी. वह काशी से अयोध्या तक 228 किलोमीटर की यात्रा स्केटिंग के जरिए पूरा करेगी. बुधवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वह स्केटिंग करते हुए अयोध्या के लिए रवाना हो गई.
सोनी चौरसिया काशी से अयोध्या तक 228 किलोमीटर का सफर चार दिनों में पूरा करने का लक्ष्य लेकर काशी से निकली हैं. बुधवार को सबसे पहले काल भैरव मंदिर और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद उन्हें उनके साथियों ने काशी से विदाई दी. रास्ते में लोग उनका स्वागत करते हुए उन्हें अयोध्या जाने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. स्केटिंग करते हुए अयोध्या रवाना होने वाली सोनी चौरसिया का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण के बाद उन्होंने स्केटिंग के जरिए ही अयोध्या जाने का निर्णय लिया था, क्योंकि उनकी पहचान स्केटिंग के जरिए ही है.