उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंदियों की सहूलियत के लिए राज्यपाल ने दिया ई-रिक्शा - केंद्रीय कारागार वाराणसी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान बुधवार को वाराणसी जनपद स्थित केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने केन्द्रीय कारागार में स्थापित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

स्मृति चिन्ह भेंट करती राज्यपाल.
स्मृति चिन्ह भेंट करती राज्यपाल.

By

Published : Jan 6, 2021, 2:16 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान बुधवार को वाराणसी जनपद स्थित केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने केन्द्रीय कारागार में स्थापित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मृति स्तम्भ के बारे में जेल अधीक्षक से जानकारी ली.

गायों को केला और गुड़ खिलातीं राज्यपाल.

वृद्ध कैदियों के लिए होगी ई-रिक्शा की व्यवस्था

कारागार निरीक्षण के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जेल अधीक्षक से पूछा कि अशक्त और वृद्ध कैदियों को यदि जेल से बाहर किसी कारण ले जाना हो, तो बैरक से जेल के मुख्य द्वार तक कैसे लाया जाता है. इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया कि बैरक से पैदल ही वृद्ध कैदियों को लाया जाता है. इतना सुनते ही राज्यपाल ने कहा कि जेल में दो ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाय जो राजभवन के व्यय भार पर इस कार्य में उपयोग किये जायेंगे.

शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंची राज्यपाल.

गौशाला के गायों को खिलाया केला और गुड़

राज्यपाल ने केंद्रीय कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल में स्थित गौशाला में गायों को केला और गुड़ खिलाया. राजपाल ने भ्रमण के दौरान जेल के कैदियों से भी मुलाकात की. साथ ही विभिन्न विधा में निपुण कारीगरों के उत्पाद का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने बेकरी के उत्पाद, फर्नीचर में गवर्नर चेयर, तौलिया-गमछा के साथ कैदियों द्वारा उत्पादित सब्जियां आदि को भी देखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details