उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPS राजीव नारायण मिश्र को प्लैटिनम डिस्क से किया गया सम्मानित

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा डॉ. राजीव नारायण मिश्र (Dr. Rajiv Narayan Mishra) को प्लैटिनम डिस्क से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उनके सराहनीय सेवाओं के लिये दिया गया है.

etv bharat
IPS राजीव नारायण मिश्र

By

Published : Jan 26, 2022, 4:31 PM IST

वाराणसी: पूरे देश में 73 वां गणतंत्र दिवस (73 Republic Day 2022) पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस उत्साह के बीच वीर जवानों को अदम्य, साहस व वीरता के उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जाता है. इसी क्रम में तेज तर्रार आईपीएस डॉ. राजीव मिश्र को पुलिस महानिदेशक के द्वारा प्लेटिनम डिस्क (Platinum Disc) से सम्मानित किया गया. राजीव मिश्र प्रायगराज में आयोजित माघ मेले में एसएसपी माघ मेला के रूप में कार्यरत हैं. काशी में 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के सेना नायक पद पर भी नियुक्त हैं.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा डॉ. राजीव नारायण मिश्र IPS, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला व 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के सेनानायक को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस महानिदेशक के द्वारा ‘प्लेटिनम डिस्क’ से सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें:सितार वादक पंडित शिवनाथ मिश्र को मिला पद्मश्री, ईटीवी भारत से बोले- ये काशीवासियों का सम्मान है

डॉ. राजीव नारायण मिश्र को पूर्व में पुलिस महानिदेशक के प्रसंशा चिन्ह रजत व स्वर्ण द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. राजीव मिश्र को 05 जुलाई 2005 को अयोध्या मंदिर पर हुये आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में ‘राष्ट्रपति के वीरता पदक’ से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त उनको उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओ के लिये राष्ट्रपति पदक भी प्राप्त हो चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details