उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनों को रास नहीं आ रही गलबहियां, राजभर समाज ने फूंका ओवैसी का पुतला - असदुद्दीन ओवैसी

वाराणसी जिले में शुक्रवार को राजभर समाज के लोगों ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंका. राजभर समाज के लोगों ने उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी का साथ देने के लिए ओमप्रकाश राजभर की कड़ी निंदा की.

राजभर समाज ने फूंका ओवैसी का पुतला
राजभर समाज ने फूंका ओवैसी का पुतला

By

Published : Jul 9, 2021, 6:40 PM IST

वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गलबहियां उनके ही राजभर समाज को रास नहीं आ रही. शुक्रवार को नाराज राजभर समाज के लोगों ने सर्किट हाउस के बाहर असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंका.

राजभर समाज ने फूंका ओवैसी का पुतला

गुरुवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की थी. इसके बाद वह बहराइच जिले के दौरे पर चले गए थे, जहां पर असदुद्दीन ओवैसी ने सैय्यद सालार मसूद गाजी की मजार पर जाकर चादर चढ़ाई थी और अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया था.

असदुद्दीन ओवैसी का सैय्यद सालार मसूद गाजी की मजार पर जाकर चादर चढ़ाना राजभर समाज को अच्छा नहीं लगा. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने इसे राष्ट्रद्रोही गुनाह बताया और ओवैसी व ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला. वहीं शुक्रवार को नाराज राजभर समाज के लोगों ने सर्किट हाउस के बाहर असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंका. राजभर समाज के लोगों ने ओवैसी का साथ देने पर ओमप्रकाश राजभर की कड़ी निंदा की.

इसे भी पढ़ें:-हम सर्कस के जोकर नहीं, रिंग मास्टर बनकर अपने इशारों पर नचाएंगे: ओवैसी

पुतला दहन करने वाले प्रकाश राजभर ने बताया कि हम लोग काफी ज्यादा आहत हैं, क्योंकि जो सैय्यद सालार मसूद गाजी आक्रांता था, उसकी मजार पर जाकर ओवैसी द्वारा चादर चढ़ाई जा रही है. यहां ओवैसी का साथ ओमप्रकाश राजभर दे रहे हैं. इन दोनों नेताओं का हम विरोध करते हैं और ऐसे नेताओं को राजभर समाज की बस्तियों में घुसने नहीं दिया जाएगा. अगर वह यहां आते हैं तो उनका जबरदस्त विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details