उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, गोरखपुर की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

बुधवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

etv bharat
राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Apr 6, 2022, 5:07 PM IST

वाराणसी :राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट से राज्यपाल सीधे सर्किट हाउस आए. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोरखपुर मंदिर में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि एक अकेले व्यक्ति का हथियार लेकर मंदिर के अंदर घुसने की कोशिश करना और सुरक्षाकर्मियों पर हमला करना उसके दुस्साहस का ही परिचायक है.

राज्यपाल कलराज मिश्र

उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में घटित घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. निश्चित रूप से ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने राजस्थान के करौली में हुई घटना को लेकर कहा कि वो भी घटना दुःखद और निंदनीय है. उन्होंने कहा, 'जिस ढंग से वहां पत्थरबाजी हुई, मैं कह सकता हूं कि यह पूर्वनियोजित हो सकती है. उसकी जांच की जा रही है'. उन्होंने बताया कि जांच होने के बाद ही सारे तथ्य सामने आएंगे. आगे से इस तरह की घटना न हो, इस पर प्रशासन और शासन को चिंता करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details