वाराणसी: शहर की कैंट रेलवे स्टेशन की मालगोदाम रोड पर अवैध अतिक्रमण द्वारा बनाई गई दुकानों को तोड़ दिया गया. जिनमें से कुछ दुकानों का रेलवे की जमीन पर कई साल से कब्जा था. कोर्ट द्वारा सभी दुकानों को अवैध पाए जाने के बाद आरपीएफ की मौजूदगी में इन्हें ध्वस्त कर दिया गया. इस स्थान पर प्लेटफार्म नंबर 10 और 11 पर यात्री सुविधा को देखते हुए स्टेशन का तीसरा निकास बनाया जाना प्रस्तावित है.
अवैध निर्माण पर चला रेलवे का बुलडोजर - वाराणसी ताजा खबर
वाराणसी की कैंट रेलवे स्टेशन की मालगोदाम रोड पर अवैध अतिक्रमण द्वारा बनाई गई दुकानों को रेवले ने तोड़ दिया गया. इस स्थान पर स्टेशन का तीसरा निकास बनाया जाना प्रस्तावित है.
दुकानदारों और पुलिस में हुई थोड़ी बहस
पुलिस प्रशासन, आरपीएफ और जेसीबी के साथ रेलवे प्रशासन जब मालगोदाम पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान दुकानदारों और पुलिस में थोड़ी बहुत बहस भी हुई पर रेलवे प्रशासन द्वारा चिह्नित दुकानों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया.
वहीं इस संबंध में बात करते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स आरएन चतुर्वेदी ने बताया कि 10 और 11 नंबर प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य हो रहा है, जिसके लिए तृतीय निकास द्वार प्रस्तावित है. उसमें यह सारी दुकाने काफी दिनों से बाधा बन रही थी. जिसे संयुक्त रुप से चिह्नित करने के बाद सभी अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जा रहा है. तृतीय निकास द्वार बन जाने से यात्रियों को भी काफी सुविधा हो जाएगी.