उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः रेलवे ने की सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कर्मचारियों की दिलाई शपथ - वाराणसी कैण्ट स्टेशन

यूपी के वाराणसी जिले में भारतीय रेलवे द्वारा 27 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया. जिसमें रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने कार्यों में पारदर्शिता लाने और ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के साथ महत्वपूर्ण कार्यों की शपथ दिलाई गई.

etv bharat
रेलवे कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ.

By

Published : Oct 27, 2020, 4:27 PM IST

वाराणसीः भारतीय रेलवे द्वारा 27 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई है. जिसमें रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने कार्यों में पारदर्शिता लाने और ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के साथ महत्वपूर्ण कार्यों की शपथ दिलाई गई.

रेलवे द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई. जिसमें वाराणसी के कैण्ट स्टेशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कार्यों को बड़ी ईमानदारी से करने और कार्यों में कभी न रिश्वत लेने और देने तथा कार्यों में पारदर्शिता लाने की शपथ ली.

वाराणसी के कैण्ट स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने शपथ दिलाई. वहीं उन्होंने आज के सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के विषय में बात करते हुए कहा कि जैसा कि आपको मालूम है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ है.

उन्होंने बताया कि वाराणसी जंक्शन जो लखनऊ मण्डल का महत्वपूर्ण स्टेशन है. जहां अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके निजी जीवन और सामाजिक जीवन के साथ सर्विस में कार्यों के प्रति पारदर्शिता रखने और ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई. वहीं 31 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के कार्यक्रम के तहत एक इंट्रीग्रिटी रन का आयोजन होगा और 2 नवम्बर को इसका समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details