वाराणसीः रेल कौशल विकास योजना के शुभारंभ के दौरान रेल मंत्री ने प्रशिक्षु किरण से पूछा कि किस ट्रेड से ट्रेनिंग ले रही हैं. जिस पर किरण ने बताया कि वो फीडर ट्रेंड से हैं, तो मंत्री ने कहा कि उसमें वेल्डिंग करने की जरूरत है. जब बरेका आऊंगा तो तुम्हारे साथ वेल्डिंग करूंगा.
वाराणसी रेलवे कारखाना के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र पर रेल कौशल विकास योजना के शुभारंभ रेल मंत्री ने वर्चुअल शुभारम्भ किया. ये योजना देश के 75 स्थानों पर एक साथ लांच किया गया. इस योजना के शुभारंभ के लिए 17 सितम्बर का दिन चुना गया है. इस दिन विश्वकर्मा पूजा और पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है.
मंत्री ने वर्चुअल संवाद करने वाली किरण ने बताया कि वो चंदौली की रहने वाली है. वो वाराणसी रेलवे कारखाना में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण ले रही है. कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री ने वर्चुअल संवाद किया है. जिसमें किरण ने बताया कि वे हम लोगों को हार्दिक बधाई दे रहे थे. ट्रेनिंग के लिए मोटिवेट भी किए हैं. आगे हम लोग ट्रेनिंग कर सकें. मंत्री ने कहा है कि आप लोग मन लगाकर ट्रेनिंग कीजिए. जिससे आने वाले युवाओं को भी आप लोगों से कुछ सीखने को मिलेगा. किरण ने बताया कि मंजी ने कहा कि आप वेल्डिंग करिए, मैं वाराणसी रेलवे कारखाना आकर आपके साथ वेल्डिंग करूंगा.