उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय रेल मंत्री ने कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण, 800 करोड़ की लागत से बदलेगा स्वरूप, बनेगा विश्व का बेस्ट स्टेशन

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. शनिवार को उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद वे काशी में आयोजित तमिल संगमम में भी भाग लेंगे.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

By

Published : Dec 10, 2022, 6:36 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 12:17 PM IST

वाराणसी:अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को वाराणसी स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की बारीकी से जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद वे काशी तमिल संगमम में भी भाग लेंगे. इसके बाद वे शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव शुक्रवार देर रात वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन पर काशी तमिल संगम में आने वाले तमिलनाडु के डेलिकेट का स्वागत किया. इसके बाद वे बरेका के प्रेक्षागृह के लिए रवाना हुए. जहां उन्होंने तमिल डेलीगेट्स के साथ संवाद किया. अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.

विश्व का बेस्ट रेलवे स्टेशन बनेगा वाराणसी कैंट

निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन विश्व का आधुनिक और सबसे बेस्ट रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा. इसको लेकर प्लानिंग चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस बात का संज्ञान लिया है. उनका कहना है कि आगामी आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश किया जाए. इसलिए आज उन्हें भेजा गया है, ताकि वे 50 साल आगे की सोच को देखते हुए इस रेलवे स्टेशन के विकास की नींव को और भी ज्यादा मजबूत कर सकें. क्योंकि दिन प्रतिदिन वाराणसी में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है.

संगमम को समर्पित चलेगी काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस

केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि लगभग 800 करोड़ की लागत के साथ इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. यहां पर हर तरीके की आधुनिक सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि काशी तमिल संगमम तमिल और काशी के पुराने संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत कर रहा है. इस संगमम को समर्पित काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस की जल्द शुरुआत होगी, जो काशी से तमिलनाडु के बीच चलेगी. गौरतलब हो कि रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री बीएचयू संगमम में हिस्सा लेंगे और छात्रों के साथ संवाद करेंगे.

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में विधायक निधि से कटेगी 18 फीसदी GST, टैक्स कटने से विधायक नाराज

Last Updated : Dec 10, 2022, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details